हल्ला हंगामा, लड़ाई व झगड़ा होता है. शराबियों के चलते सबसे अधिक परेशानी महिला-युवतियों को होती है. रात होते हीं भीड़ बढ़ जाती है है. दुकान के आस पास से गुजरना मुश्किल हो जाता है.
Advertisement
शराब दुकान व खुले में शौच बना सेक्टर-12 की परेशानी का सबब
बोकारो : सेक्टर-12 सहित बियाडा, लोहांचल, पुलिस लाइन जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. पहला कारण, सड़क किनारे स्थित शराब दुकान और दूसरा कारण सड़क किनारे खाली पड़े स्थान में खुले में शौच करना. शराब दुकान के आस-पास शाम से लेकर रात तक भीड़ लगी रहती है, तो खाली पड़े मैदान […]
बोकारो : सेक्टर-12 सहित बियाडा, लोहांचल, पुलिस लाइन जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. पहला कारण, सड़क किनारे स्थित शराब दुकान और दूसरा कारण सड़क किनारे खाली पड़े स्थान में खुले में शौच करना. शराब दुकान के आस-पास शाम से लेकर रात तक भीड़ लगी रहती है, तो खाली पड़े मैदान में सुबह-शाम लोग खुले में शौच करते हैं. दिन-दोपहर, शाम-रात हर वक्त सड़क किनारे प्राय: शराब दुकानों के आगे लोग मजमा लगाकर शराब पीते है.
घर आने से कट रहे हैं मेहमान : मुख्य सड़क के किनारे ही लोग खुले में सुबह-शाम शौच करने जाते है. जिस कारण सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. हर वक्त बदबू आती है. राहगीर व आस-पास रहे सेक्टर वासियों को बदबू होने के कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है. सेक्टर वासियों का कहना है कि अब तो घरों में मेहमान व रिश्तेदारों ने आना बंद कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement