इसके बाद कैंप दो स्थित सीएस डॉ एस मुर्मू से उनके कार्यालय मिलने पहुंची. सीएस को एक ज्ञापन सौंपा. श्रीमती देवी ने सीएस से कहा : श्री सिंह आर्थिक दिक्कत के कारण इलाज कराने में असमर्थ हैं. सरकारी तौर पर चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है. सीएस ने बताया कि हृदय रोग असाध्य बीमारियों की श्रेणी में आता है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत निश्चित रूप से मदद मिलेगी. श्री सिंह को साढ़े चार लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.
सीएस ने श्रीमती देवी को आश्वस्त किया कि आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाही शुरू कर दी जायेगी. मौके पर संगीता देवी, प्रगति शंकर, सुरेश कुमार, अलेश कुमार, सोनम दूबे, इंदू आदि मौजूद थे.