Advertisement
लंबित मामलों के निष्पादन में रुचि लें पदाधिकारी : समिति
झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने किया बोकारो का दौरा बोकारो : झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने बोकारो जिला का दौरा किया. निवेदन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने बोकारो परिसदन में पदाधिकारियों के साथ निवेदन संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की. समिति के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों […]
झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने किया बोकारो का दौरा
बोकारो : झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने बोकारो जिला का दौरा किया. निवेदन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने बोकारो परिसदन में पदाधिकारियों के साथ निवेदन संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की. समिति के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निबटारा जल्द करते हुए निष्पादित मामलों को संबंधित विभागों में प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करें.
पेटरवार चलकरी पंचायत के ग्राम बुजको में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सोलागीडीह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रोन्नत करने का मामला सामने आया. डीएसइ ने बताया : मामले के बारे में विभाग की ओर से उन्हें कोई पत्राचार नहीं किया गया है. अध्यक्ष ने इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव को समिति द्वारा पत्राचार करने की बात कही. निवेदन समिति ने बोकारो जिला से संबंधित अन्य मामलों को भी रखा तथा इसके जल्द निष्पादन का निर्देश दिया.
बैठक में निवेदन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल के अलावा विधायक बेरमो योगेश्वर महतो, एसपी वाइएस रमेश, उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी चास सतीश चंद्रा, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कल्याण छात्रावास की जल्द बनेगा डीपीआर : जरीडीह प्रखंड के आदिवासी कल्याण छात्रावास निर्माण का भी मामला जिला कल्याण पदाधिकारी के समक्ष रखा गया. जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छात्रावास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गयी है व छात्रावास भवन बनाने के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement