Advertisement
बिजली कटौती से बियाडा उद्यमियों को हो रहा नुकसान
कृपाशंकर पांडेय बालीडीह : बोकारो औद्योगिक विकास प्राधिकार(बियाडा) में संचालित लगभग हर छोटी-बड़ी इकाईं बिजली की परेशानी का रोना रो रही है. सुबह आठ से शाम आठ बजे तक बिजली कटौती से बियाडा उद्यमियों को तीन तरफा (बैठा के मजदूरी, काम बाधित व बिना उपयोग का बिल) नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं आये दिन […]
कृपाशंकर पांडेय
बालीडीह : बोकारो औद्योगिक विकास प्राधिकार(बियाडा) में संचालित लगभग हर छोटी-बड़ी इकाईं बिजली की परेशानी का रोना रो रही है. सुबह आठ से शाम आठ बजे तक बिजली कटौती से बियाडा उद्यमियों को तीन तरफा (बैठा के मजदूरी, काम बाधित व बिना उपयोग का बिल) नुकसान उठाना पड़ रहा है.
वहीं आये दिन बिना किसी पूर्व जानकारी के लिए लोड शेडिंग के साथ प्रोडक्शन कंपनी को भारी नुकसान पहुंचा रही है. करीब तीन वर्ष पूर्व बियाडा के फेज थर्ड में डीवीसी का सब-स्टेशन बना. जहां से झारखंड सरकार के सब-स्टेशन की दूरी करीब दो किलोमीटर है.
दोनों सब स्टेशन को जोड़ देने पर कई समस्याओं का हल हो सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं होने के कारण उद्यमियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. प्रभात खबर से बियाडा उद्यमियों ने खुल कर समस्या व समाधान पर बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement