बोकारो: चार अलग सड़क हादसों में चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक जख्मी हो गया. तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पिंड्राजोरा में हुए हादसे में जख्मी ने अनुमंडल सदर अस्पताल में दम तोड़ा. बालीडीह में हुए हादसे से उत्तेजित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को ले सड़क जाम कर दिया था. बीडीओ द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.
जैनामोड़-फुसरो मोड़ का हादसा : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़-फुसरो मार्ग पर ठाकुरटांड़ के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी़ घटना अल सुबह पांच बजे की बतायी जाती है़ जानकारी के मुताबिक जैनामोड़ से फुसरो की ओर जा रहा एक ट्रेक्टर (जेएच11एच 2193) ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया़ फलत: बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया़ ट्रैक्टर चालक भाग गया़ मृतक मानगो का जितेंद्र कुमार सिंह (18 वर्ष) पिता स्व रघुवीर सिंह था़ जरीडीह पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया़ जरीडीह बीडीओ डॉ अनवर हुसैन ने मृतक के परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार रुपये मुआवजा दिया़ दूसरी ओर ट्रैक्टर मालिक जितेंद्र मिश्र ने 20 हजार रुपये दिये तथा 40 हजार रुपये एक सप्ताह में देने का आश्वासन दिया़ मौके पर वार्ता में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरिश्चंद्र मरांडी, मुखिया निरंजन मिश्र, प्रमुख प्रतिनिधि महावीर, झाविमो नेता मंतोष सोरेन, शाहीदा खातून, मानगो मुखिया आदि मौजूद थ़े
पेटरवार में एक मरा, दूसरा घायल : पेटरवार संवाददाता के अनुसार पेटरवार-रामगढ़ एनएच 23 पर लेपो मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक हीरो होंडा (जेएच 02जी 3263) सेरजरप्पा प्रोजेक्ट से पेटरवार आने के क्रम में लेपो मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये.
फलत: बाइक सवार 18 वर्षीय युवक रतन लाल मुमरू साकिन एसके नगर रजरप्पा प्रोजेक्ट की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बाइक पर सवार दूसरा युवक पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया ग्राम निवासी दशरथ मांझी घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार लाया गया. यहां स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वे वहीं मौजूद थे. ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय विघायक माधव लाल सिंह ने बोकारो सीएस, उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी को दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा.
अनियंत्रित बाइक, सवार की मौत : पिंड्राजोरा संवाददाता के अनुसार एक अन्य समाचार के अनुसार बाइक के अनियंत्रित होने से गिर गये चड़गोई निवासी बाइक सवार चौकीदार प्रमोद रजक (35 वर्ष) की मौत हो गयी. पिंड्राजोरा थाना से घर जाने के क्रम में बेडानी के समीप अपनी प्रमोद की बाइक अनियंत्रित हो गयी थी. प्रमोद बुरी तरह जख्मी हो गये थे. पिंड्राजोरा पुलिस की मदद से उनको अनुमंडल सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.