बॉलीवुड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा माचोमैन जॉन अब्राहम संग आनस्क्रीन रोमांस करती नजर आ सकती है.
बीटाउन में अनीस बज्मी की फिल्म "वेलकम-2" जॉन के अपोजिट सोनाक्षी को साइन करने की चर्चा गर्म है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं. यह पहला मौका होगा जब सोनाक्षी व जॉन साथ दिखाई देंगे.
उल्लेखनीय है कि वेलकम-2 बज्मी निर्देशित सुपरहिट फिल्म वेलकम का सीक्वल है. ऑरिजनल फिल्म में अक्षय कुमार,कैटरीना कैफ,नाना पाटेकर,अनिल कपूर,परेश रावल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. सीक्वल में अक्षय का रोल जॉन और कैट की रोल में सोनाक्षी दिखाई दे सकती है. वहीं फिल्म की शूटिंग दुबई में की जाने की चर्चा है.