23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच फोर लेनिंग को लेकर कई मकानों की डोजरिंग

बालीडीह: एनएच 23 की फोर लेनिंग के लिए मंगलवार को बालीडीह में दिन के करीब दस बजे से प्रशासन की मौजूदगी में कई घर एवं दुकानों को तोड़ डाला गया. दो दिन पूर्व इसको लेकर ऑटो से घोषणा भी की गयी थी. इस दौरान लोगों ने अपने घर एवं दुकान के सामानों को निकाल लिया. […]

बालीडीह: एनएच 23 की फोर लेनिंग के लिए मंगलवार को बालीडीह में दिन के करीब दस बजे से प्रशासन की मौजूदगी में कई घर एवं दुकानों को तोड़ डाला गया. दो दिन पूर्व इसको लेकर ऑटो से घोषणा भी की गयी थी. इस दौरान लोगों ने अपने घर एवं दुकान के सामानों को निकाल लिया. फोन लेनिंग के लिए माराफारी पंचायत तथा नरकरा पंचायत एनएच किनारे मकानों एवं दुकानों को तोड़ा गया.
माराफारी पंचायत अंतर्गत प्रदीप राय, महेंद्र महतो, दिनेष सिंह, सतीष सिंह, रामकरण सिंह, इंद्र साव, सोहन सेठ, रामाधार वर्मा, कमालुद्दीन अंसारी, अमानत अंसारी, मुसलिम अंसारी, सिद्दिक अंसारी, इसमाइल अंसारी, ताहिर अंसारी, राजकुमार गुप्ता, जयराम गुप्ता, विजय गुप्ता, कृष्णा वर्णवाल, दर्शन लाल, शशि लाल वर्णवाल, स्व बलराम सिंह, स्व रामचंद्र साव, साहु जी, स्व जगदंब पांडेय, स्व वृंदावन पांडेय, जगदीश प्रसाद, स्व ननकू साव, इंद्रनाथ केवट तथा विजय केवट, नरकरा में स्व गंगा सेठ, हारूम रसीद खां, राधेश्याम महतो, खेदन सिंह, उदय सिंह, जगदंब सिंह, डॉ चंद्रशेखर आदि के मकान एवं दुकानों को जेसीबी लगा कर तोड़ा गया. डोजरिंग कर एनएच की फोर लेनिंग का रास्ता साफ कर दिया गया. बताते चलें कि इनमें से ज्यादातर लोगों के घर में ही दुकान आदि शामिल हैं. मौके पर एनएच तथा दिलीप बिल्डकॉम के अधिकारी सहित बालीडीह थाना सदलबल की मौजूदगी में काम को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें