उसके बाद 10 से 12 बजे के बीच बुद्ध पूजा व वंदना, दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच संगोष्ठी, एक बजे से 2.30 बजे के बीच भंडारा, शाम 4 से 5 बजे के बीच दीक्षा समारोह, पांच बजे से सात बजे के बीच धम्म सभा व सात बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
मंगलवार को समारोह की तैयारी को बोकारो बुद्ध विहार कमेटी ने अंतिम रूप दिया. मुख्य आकर्षण बुद्ध चित्र प्रदर्शनी, बौद्ध विद्वान व भिक्खुओं का अभिभाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम (बुद्ध एकांकी, नृत्य, कविता, संगीत का भव्य प्रदर्शन) व सामूहिक भंडारा होगा. इससे पहले चास से शोभा यात्रा निकलेगी, जो चास के विभिन्न मुहल्लों व सेक्टरों का भ्रमण करते हुए बुद्ध विहार-सेक्टर 4 पहुंचेगी.