Advertisement
एक साथ तीन तलाक गलत : अब्दुल जब्बार
चास : एक साथ तीन तलाक गलत है. एक साथ तीन तलाक घरेलू झगड़ा को हल करने का नामुनासिब तरीका है. यह बात हैदराबाद से आये अब्दुल जब्बार सिद्दिकी ने कही. बुधवार को मुसलिम पर्सनल लॉ को लेकर जागरूकता अभियान के सिलसिले में जमायत इस्लामी हिंद बोकारो इकाई चास पहुंची. सुल्ताननगर चास स्थित आशियाना मैरिज […]
चास : एक साथ तीन तलाक गलत है. एक साथ तीन तलाक घरेलू झगड़ा को हल करने का नामुनासिब तरीका है. यह बात हैदराबाद से आये अब्दुल जब्बार सिद्दिकी ने कही. बुधवार को मुसलिम पर्सनल लॉ को लेकर जागरूकता अभियान के सिलसिले में जमायत इस्लामी हिंद बोकारो इकाई चास पहुंची. सुल्ताननगर चास स्थित आशियाना मैरिज हॉल में इकाई की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. अब्दुल जब्बार बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम मुसलिम समाज में सुधार व इस्लामिक खानदान को शिक्षा व शांति के लिए किया गया. अब्दुल जब्बार ने कहा : इस्लाम एक पूर्ण जीवन व्यवस्था है, जो जिंदगी के तमाम मसलों पर बहस कर सही हल पेश करता है. इस्लाम की शिक्षा किसी इनसान की नहीं, बल्कि असल मालिक की दी हुई है, जो पूरी दुनिया को बनाने वाला है. बताया : जागरूकता अभियान 23 अप्रैल से सात मई तक देश के विभिन्न हिस्सों में चलेगा. स्वागत जमायत इस्लामी हिंद बोकारो के प्रमुख जावेद अहसन मलिक ने किया. मौके वर मुफ्ती शहिद कासमी, मौलाना शब्बीर, फजाइल जिलानी, मुमताज, नयर कमाल हसन, प्रो अब्दुल्लाह, आफताब आलम, मास्टर शब्बीर, सज्जाद जहीर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement