तलगड़िया : रविवार को दोपहर बाद आंधी-बारिश से तलगड़िया क्षेत्र में कई घरों की छप्पर उड़ गयी. जगह-जगह पेड़ गिर गये. बिजुलिया के समीप तलगड़िया
आंधी से छप्पर उड़ी, पेड़ गिरे
तलगड़िया : रविवार को दोपहर बाद आंधी-बारिश से तलगड़िया क्षेत्र में कई घरों की छप्पर उड़ गयी. जगह-जगह पेड़ गिर गये. बिजुलिया के समीप तलगड़िया मुख्य पथ पर पेड़ गिर जाने से घंटों सड़क जाम रही. ग्रामीणों ने पेड़ को हटा कर सड़क चालू कराया. चास प्रखंड परिषद मार्केट, बिजुलिया मोड़ की छत पर लगी […]
मुख्य पथ पर पेड़ गिर जाने से घंटों सड़क जाम रही. ग्रामीणों ने पेड़ को हटा कर सड़क चालू कराया. चास प्रखंड परिषद मार्केट, बिजुलिया मोड़ की छत पर लगी पानी टंकी आंधी से उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गयी. दो माह पूर्व संवदेक द्वारा टंकी को छत के ऊपर लगा दिया गया था, जबकि अलग से पीलर बना कर सेटिंग करना था. कार्य भी अधूरा है.
एचटी तार टूटा
बालीडीह. बांधडीह स्टेशन के समीप आंधी ने रेलवे क्राॅसिंग (एलजी गेट) में लगा बुम को झकझोर दिया. ट्रैक में गुजरा एचटी तार टूट गया. रेलवे विभाग द्वारा देर शाम मरम्मत कार्य कर लाइन चालू कर दिया गया. बताते चले कि इस रूट से माल गाड़ियों का परिचालन होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement