17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : गीत-संगीत से बॉलीवुड में पहचान बना रही जिले के पिता-पुत्र की जोड़ी

बोकारो : बोकारो के एक पिता व पुत्र की जोड़ी गीत-संगीत के क्षेत्र में वॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है. पेशे से इंजीनियर बोकारो के नयन गोस्वामी कंक्रीट की इमारतें खड़ी करने के साथ-साथ गीतों की मिठास भी घोल रहे हैं. पिता मनपूरन गोस्वामी का भी साथ मिल रहा है. मूलत: चंदनकियारी प्रखंड के […]

बोकारो : बोकारो के एक पिता व पुत्र की जोड़ी गीत-संगीत के क्षेत्र में वॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है. पेशे से इंजीनियर बोकारो के नयन गोस्वामी कंक्रीट की इमारतें खड़ी करने के साथ-साथ गीतों की मिठास भी घोल रहे हैं. पिता मनपूरन गोस्वामी का भी साथ मिल रहा है. मूलत: चंदनकियारी प्रखंड के पुंडरू निवासी मनपूरन गोस्वामी बीएसएल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

अपने पुत्र नयन को इंजीनियर बनाने का सपना पूरा होने के बाद गीत-संगीत के प्रति इनकी रूचि बढ़ गयी. इंजीनियर के पेशे की व्यस्तता के बीच नयन ने गीत-संगीत के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया. इनके कई गीत लोकप्रिय हुए और गीत-संगीत के क्षेत्र में इनकी पहचान बनी. हाल ही में रिलिज एलबम गीत ‘दिल की आग…’ लोगों को काफी पंसद आ रहा है. नयन ने इस गीत को संगीत भी दिया है. गीतकार उनके पिता मनपुरन गोस्वामी और निदेशक सरिता चंद्रा हैं. ‘तेरी तलाश…’ गीत को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके गीतकार व संगीतकार नयन स्वयं हैं.

खोला है प्रोडक्शन हाउस
पिता-पुत्र ने मुंबई में प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. उनके सारे एलबम स्टार एनजी प्रोडक्शन के माध्यम से रिलीज होते हैं. नयन गोस्वामी का कहना है कि बहुत जल्द स्टार एनजी प्रोडक्शन के बैनर के तले वॉलीवुड फिल्म भी बनेगी.
इन प्रोजेक्ट पर चल
रहा है काम
नयन अब खुदगर्ज बनाया इश्क ने… गीत को म्यूजिक देंगे. गीत मनपुरन गोस्वामी के होंगे. उनके प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से हनुमान चालीसा, फासले, इश्क अजमाये एक बार, अमानत एलबम पर काम चल रहा है.
फिल्म में भी दिया है संगीत
नयन ने बताया कि फिल्म ‘खेल तो अब शुरू होगा’ में तुम गम पहन के…, मुझे तू जो मिल गया…, दोनों आंखों का शटर..आदि गीतों पर उन्होंने संगीत दिया है. वहीं नींद भी नहीं आती…, तेरी याद… आदि भी शामिल हैं.
रिलीज एलबम
दिलबर की यादों में, वफा-बेवफा, प्रेम दा रस, वो खुदा, यारी, हम इंडियन है, तेरी तलाश, दिल की आग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें