दुकानदार को एप डाउनलोड करना होगा साथ ही थंब इंप्रेशन मशीन रखनी होगी. एप्लीकेशन के जरिये 01 रुपया से 49,000 रुपया तक का भुगतान ग्राहक कर सकेंगे. भुगतान के लिए ग्राहकों को सिर्फ अपना आधार नंबर व अंगूठा का निशान देना होगा.
Advertisement
एसबीआइ ने किया आधार पे एप्लीकेशन लांच
बोकारो. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ‘एसबीआइ आधार पे एप लांच’ किया है. एप में ना ही मोबाइल रखने का झंझट है, ना ही पासवर्ड याद रखने की परेशानी. गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-आरबीओ की रीजनल मैनेजर रंजीता शरण सिंह ने बताया : एप मुख्यत: रिटेलर (छोटे-बड़े दुकानदार) के लिए बनाया गया है. दुकानदार […]
बोकारो. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ‘एसबीआइ आधार पे एप लांच’ किया है. एप में ना ही मोबाइल रखने का झंझट है, ना ही पासवर्ड याद रखने की परेशानी. गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-आरबीओ की रीजनल मैनेजर रंजीता शरण सिंह ने बताया : एप मुख्यत: रिटेलर (छोटे-बड़े दुकानदार) के लिए बनाया गया है.
1050 रिटेलर आज डाउनलोड करेंगे एप : रीजनल मैनेजर ने बताया : बैंक डिजिटल बैंकिंग को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. शुक्रवार को डिजिधन मेला का समापन होगा. इस अवसर पर बोकारो जिला के 1050 रिटेलर को एप दिया जायेगा. साथ ही एप की विशेषता के बारे में बताया जायेगा. बोकारो में एसबीआइ की 42 शाखा है. हर शाखा को 25 एप का टारगेट दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement