सोमवार को विस्थापित संयुक्त परिवार ने 09 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया. कार्यक्रम सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक के समक्ष हुआ. श्री गुलाब की अध्यक्षता में धरना दिया गया. श्री गुलाब ने कहा : दुंदीबाद बाजार को नये जगह बसाने की बात चल रही है.
नये स्थल में 50 प्रतिशत दुकान विस्थापितों को देना होगा साथ ही 45 वर्ष से अधिक के विस्थापितों को सिटी सेंटर में प्लॉट दिया जाये. महिलाओं को सिलाइ, नर्स, दस्ताना बनाना आदि की ट्रेनिंग दी जाये. शिक्षित महिलाओं को नियोजन में आरक्षण का लाभ मिले. विस्थापित युवा क्रांति दल के सहदेव साव ने कहा : अप्रेंटिस में उम्र सीमा को 18 से 45 वर्ष की जाये. 18-24 उम्र सीमा होने के कारण विस्थापित को लाभ नहीं मिल पा रहा है. संचालन वकील अग्रवाल ने किया. मौके पर देव शर्मा, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, दीपक, मंतोष, सलीम शहजादा, सरोज, ललिता देवी, सरिता देवी, भगवान साहू, विकास आदि मौजूद थे.