25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटरवार-गोला के बीच बनेगा पावर ग्रिड

कसमार/पेटरवार: प्लस टू हाइ स्कूल मैदान पेटरवार में आयोजित शनिवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाने की दिशा में भी सरकार गंभीर है़ जैनामोड़ के बाद अब गोला-पेटरवार के बीच एक नया पावर ग्रिड बनाया जायेगा, ताकि इस क्षेत्र के हर घर में निर्बाध बिजली […]

कसमार/पेटरवार: प्लस टू हाइ स्कूल मैदान पेटरवार में आयोजित शनिवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचाने की दिशा में भी सरकार गंभीर है़ जैनामोड़ के बाद अब गोला-पेटरवार के बीच एक नया पावर ग्रिड बनाया जायेगा, ताकि इस क्षेत्र के हर घर में निर्बाध बिजली मिल सके़

2019 तक राज्य को बनाना है ओडीएफ : मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक राज्य को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने का लक्ष्य है़ गरीबों के घरों में शौचालय बनाने का काम सरकार कर रही है़ रामगढ़ जिला ओडीएफ बन चुका है़ बोकारो को भी ओडीएफ बनाने का लक्ष्य बनायें. इसमें पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा सकते हैं. प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक देश में कोई बेघर ना रहे. इसके लिए भी हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है़ राज्य की सवा तीन करोड़ जनता अगर ठान ले तो झारखंड को साफ-स्वच्छ बनने से कोई नहीं रोक सकता़ यह काम केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकता़ 2019 तक झारखंड को विकसित राज्य बनाना है.

गरीबी को मिटाना, सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड गरीब राज्य नहीं है, लेकिन लोग गरीब है़ं इस गरीबी को मिटाना सरकार का संकल्प है़ झारखंड की महिलाएं काफी मेहनती है़ं इन्हें और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया है़ हर गांव में एक महिला को उद्यमी सखी बनायेंगे़ उसके अंतर्गत 15 उद्यमी सखी कार्य करेंगी़ इससे राज्य में 4 लाख 80 हजार महिलाएं जुड़ेंगी़ मई से इस पर का होगा़ महिलाओं को कंबल, चादर, तौलिया आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ देश के नामचीन डिजायनर्स को इसमें लगाया जायेगा़ देश का 62 प्रतिशत लाह झारखंड में तैयार होता है़ इसे बिचौलिया लेकर दूसरी जगह बेच देते हैं. झारखंड का लाह जयपुर में बिकता है और जयपुर का नाम होता है़ सिल्क हमारा होता है और नाम भागलपुर का होता है़ लेकिन, अब इसे बदलेंगे. उद्यमी सखी मंडल की महिलाएं प्राेडक्ट तैयार करेंगी और राज्य में ही उसकी खपत होगी़ एक लाख मोबाइल सखी मंडल की बहनों को नि:शुल्क देंगे़ कैशलेस अभियान में भी इससे मदद मिलेगी़ दिव्यांग बच्चों को सरकार की ओर से बीमा दिया जायेगा.

ये थे मौजूद : समारोह में डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, एसी जुगनू मिंज, बेरमो डीएसपी राजकुमार मेहता, सीसीआर डीएसपी रजत मनि बाखला, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, आजसू गोमिया विस प्रभारी गुणानंद महतो, पेटरवार प्रमुख सीमा देवी, कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम, पेटरवार की जिप सदस्य मंजू जैन, कसमार के जिप सदस्य जगदीश महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, भाजपा नेता रोहितलाल सिंह, एनके राय, रविशंकर जायसवाल, यदुनंदन जायसवाल, बानेश्वर महतो, शांतिलाल जैन, गुलाबी देवी, असित बनर्जी, मुखिया अजय कुमार सिंह, नरेश कुमार महतो, छोगालाल सिंह, बुलु भगत, पंकज सिन्हा, उषा प्रभात, कुमार अनुज, श्रीधर महतो आदि मौजूद थे़ समारोह का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेजवलकर तथा धन्यवाद ज्ञापन डीसी ने किया़.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : पेटरवार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व राज्य के जल संसाधन मंत्री का लेपो में पूर्व विधायक छत्रु राम महतो और जिला 20 सूत्री समिति उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक के नेतृत्व में स्वागत किया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, अनिल स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें