वेटर के अनुसार, अंकित के पास पैसा नहीं था. इसलिए अंकित काम खोज रहा था. इस दौरान वेटर से मुलाकात हुई. वेटर को लगा की लड़का घर से भाग कर आया है. उसने अंकित से बात की.
इसके बाद पिता का नंबर लेकर बात की. रात भर अंकित वेटर के पास ही रहा है. श्री त्रिपाठी ने बताया : मुंबई में रहने वाले मेरे मित्र केशर जी बुधवार को वेटर के पास पहुंचे. अंकित अभी केशर जी के पास है. केशर जी ने वाट्सएप पर अंकित की तसवीर भी भेजी है. अंकित राम नगर कॉलोनी स्थित व्यू प्वाइंट में कक्षा आठ का छात्र है. वह 30 मार्च को घर से भाग गया था. इसकी सूचना चास थाना को 31 मार्च को दी गयी थी.