कॉलोनी के लोग मुख्य रूप से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में पक्की सड़क नहीं है. जगह-जगह गंदगी का अंबार है. जल निकासी की उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने से जल जमाव भी एक संकट है.
Advertisement
चीरा चास : सड़क + गंदगी + पेयजल संकट = चाणक्यापुरी
बोकारो: नगर निगम बनने के बाद चीरा चास के लोगों में अपने संकटों के निदान की आस जगी थी, लेकिन आज भी चीरा चास की कई कॉलोनियों की समस्याएं यथावत हैं. चाणक्यापुरी यहां की ऐसी ही कॉलोनी है, जहां श्रीराम वाटिका, आनंद विहार, वास्तु विहार फेज-2, वसंत विहार आदि कॉलोनियों में लगभग 10 हजार लोगों […]
बोकारो: नगर निगम बनने के बाद चीरा चास के लोगों में अपने संकटों के निदान की आस जगी थी, लेकिन आज भी चीरा चास की कई कॉलोनियों की समस्याएं यथावत हैं. चाणक्यापुरी यहां की ऐसी ही कॉलोनी है, जहां श्रीराम वाटिका, आनंद विहार, वास्तु विहार फेज-2, वसंत विहार आदि कॉलोनियों में लगभग 10 हजार लोगों की आबादी है.
कॉलोनी में पीसीसी पथ तक नहीं : मंगलवार को श्री राम वाटिका की महिलाएं अधिवक्ता डोली झा, सुधा झा समेत अन्य ने बताया : अभी तक पेयजल के लिए पाइप नहीं लगायी गयी है. बोरिंग भी प्रभावी नहीं है. रूक-रूक कर पानी आता है. कहीं चापाकल है तो उचित रखरखाव व मरम्मती के अभाव में बेकार है. गरमी के दिनों में पेयजल की समस्या गंभीर हो जाती है. साथ ही गंदगी व जल-जमाव की समस्या से भी परेशानी होती है. कॉलोनी में पीसीसी पथ तक नहीं है. बारिश में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement