चास : एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज चास स्थित माडा ऑफिस कर्मचारी को 15000 घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. माडा ऑफिस के कर्मचारी एक सिपाही से नक्शा पास कराने के लिए 15,000 रुपये घूस का मांग कर रहे थे. एंटी करप्शन ब्यूरो ने रणधीर वर्मा चौक से ACB को गिरफ्तार किया.
चास : नक्शा पास कराने के लिए सिपाही से मांग रहा था घूस, ACB ने किया गिरफ्तार pic.twitter.com/J4vbOUXB6K
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) March 28, 2017