बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच मोड़ के पास कपड़़ा बेचने वाले एक फेरी वाले से पुलिस अधिकारी की वरदी में आये एक व्यक्ति ने झांसा देकर पांच हजार रुपया छीन कर फरार हो गया. घटना शनिवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चर्च रोड निवासी संजय सोनी के साथ हुई. इसकी शिकायत संजय से स्थानीय बीएस सिटी थाना में लिखित रूप से की है. संजय के अनुसार, वह एलएच में फेरी कर बोकारो रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहा था. इसी दौरान कार पर सवार एक स्टार वाला वरदी पहने हुए पुलिस अधिकारी आया. उक्त पुलिस अधिकारी ने उसे कार में बैठने को कहा. पुलिस अधिकारी ने कार में बैठाकर अपना धौंस जमाते हुए संजय से उसके आवासीय पता की जानकारी ली.
Advertisement
पुलिस बनकर चंद्रपुरा के फेरी वाले से पांच हजार की छिनतई
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच मोड़ के पास कपड़़ा बेचने वाले एक फेरी वाले से पुलिस अधिकारी की वरदी में आये एक व्यक्ति ने झांसा देकर पांच हजार रुपया छीन कर फरार हो गया. घटना शनिवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चर्च रोड निवासी संजय सोनी के साथ हुई. इसकी शिकायत संजय […]
डरा-धमका कर पैसा छीनकर कर गायब हो गया : पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिना थाना को सूचना दिये तुम कैसे फेरी कर रहे हो. पुलिस अधिकारी ने डांट-डपट कर पूछा कि आज कितना सेल हुआ है. संजय ने अपनी पॉकेट में रखा सेल का रुपया देखा तो वह पांच हजार था. पुलिस अधिकारी ने पांच हजार रुपया ले लिया और उसे थाना ले जाने लगा. रास्ते में रेल फाटक के पास संजय को उतार दिया. उसने संजय से कहा कि कुछ देर में बालीडीह थाना की गाड़ी आकर तुम्हें थाना ले जायेगी.
थाना आकर अपना नाम-पता दर्ज करा देना. इसके बाद तुम्हारा पैसा वापस मिल जायेगा. यह कहकर उक्त पुलिस अधिकारी कार लेकर चला गया. डर के कारण संजय कार का नंबर नहीं देख सका. कुछ देर के बाद संजय माराफारी थाना गया. इसके बाद बीएस सिटी थाना पहुंचा और मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement