18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान प्रबंधन से बोकारो की जनता को उम्मीद : राय

बोकारो: बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) व पावर प्लांट वर्कर्स यूनियन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को सेक्टर 12 एफ स्थित कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता यूनियन के महासचिव एबी राय ने की. सम्मेलन से पूर्व यूनियन की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें बोकारो स्टील प्लांट में अनुबंध पर कार्य कर रहे मजदूरों की स्थिति पर […]

बोकारो: बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) व पावर प्लांट वर्कर्स यूनियन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को सेक्टर 12 एफ स्थित कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता यूनियन के महासचिव एबी राय ने की. सम्मेलन से पूर्व यूनियन की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें बोकारो स्टील प्लांट में अनुबंध पर कार्य कर रहे मजदूरों की स्थिति पर प्लांट प्रबंधन की उदासीनता पर यूनियन ने चिंता व्यक्त की. श्री राय ने कहा : वर्तमान प्रबंधन से बोकारो की जनता को पूरी उम्मीद है. मजदूरों की समस्या, टाउनशिप की समस्या व सेवानिवृत्त इस्पातकर्मियों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाये. इससे बोकारो स्टील प्लांट का भविष्य बेहतर होगा.
बोकारो इस्पात संयंत्र को चलाने में 20 हजार ठेका मजदूरों की प्रत्यक्ष भूमिका है. मजदूरों पर केंद्र सरकार व सेल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. यहां तक कि एचएससीएल के तहत कार्य करने वाले ठेका मजदूरों को पीएफ व इएसआइ जैसी सुविधाओं का लाभ तक नहीं मिल रहा है.

मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ मजदूरों को मिले. वार्षिक आमसभा में मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिन्हा, अध्यक्ष आरबी सिंह, उपाध्यक्ष आरडी यादव, एस सिंह, डीपी वर्मा, सीता सिंह यादव, राकेश राय, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन एंड व पावर प्लांट वर्कर्स यूनियन महासचिव एबी राय, सचिव एमएल कपरदार, आरएमपी सिंह, जेपी शर्मा, बीएन वर्मा, सहायक सचिव टीके भादुरी, अजीत कुमार, बीरबल यादव, हीरा सिंह चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष बी उपाध्याय, एक्सक्यूटिव सदस्य मो एमएस अख्तर, के चौधरी, प्रमोद कुमार, आरडी सिंह, संतोष कुमार, समीम अंसारी, सुनील कुमार, पंकज महथा, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें