21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा लें संस्कृति को बचाने का संकल्प

झारखंड सांस्कृतिक मंच. स्थापना दिवस सह सांस्कृतिक जागृति प्रतियोगिता में बोले कुंदन चास : झारखंड की सभ्यता व संस्कृति वर्षों पुरानी है. इसकी रक्षा का संकल्प अब युवा पीढ़ी को लेना होगा. इसके लिए सभी को सक्रिय होना चाहिए. यह कहना है जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार का. वह सोमवार को झारखंड सांस्कृतिक मंच बोकारो […]

झारखंड सांस्कृतिक मंच. स्थापना दिवस सह सांस्कृतिक जागृति प्रतियोगिता में बोले कुंदन

चास : झारखंड की सभ्यता व संस्कृति वर्षों पुरानी है. इसकी रक्षा का संकल्प अब युवा पीढ़ी को लेना होगा. इसके लिए सभी को सक्रिय होना चाहिए. यह कहना है जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार का. वह सोमवार को झारखंड सांस्कृतिक मंच बोकारो की ओर से आयोजित स्थापना दिवस सह सांस्कृतिक जागृति प्रतियोगिता-2107 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा : यहां की सभ्यता व संस्कृति की जानकारी पूरे विश्व को देने की जरूरत है. इस कार्य को युवा शक्ति ही सफलता पूर्वक अंजाम दे सकते है. इसके लिए राज्य सरकार प्रोत्साहन देने को तैयार है.
चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा : शिक्षा के बल पर विद्यार्थी संस्कारी बनें. समाज व राष्ट्र को विकसित बनाने की जिम्मेवारी संस्कारी विद्यार्थियों के कंधे पर है. इसलिए सभी को अपने जिम्मेवारी को समझनी चाहिए. झारखंड सांस्कृतिक मंच के मुख्य संयोजक राजेंद्र महतो ने कहा : इस राज्य में पश्चिमी संस्कृति हावी है. झारखंड सांस्कृतिक मंच चास क्षेत्र में कई वर्षों से झारखंडी संस्कृति को बचाने में लगा हुआ है.
31 सरस्वती पूजा कमेटियां सम्मानित : मंच की ओर से चास व आसपास क्षेत्र के 31 सरस्वती पूजा कमेटी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सरस्वती क्लब तेलीडीह को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5111 रुपये, द्वितीय पुरस्कार सनराइज क्लब भोजपुर कॉलोनी को 3111 रुपये व तृतीय पुरस्कार नवयुवक संघ हरि मंदिर वंशीडीह को 2111 रुपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं बाकी पूजा कमेटी को 501 रुपये का सांत्वना व 201 रुपये का प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर शिवनाथ प्रमाणिक, खिरोधर महतो व प्यारे हुसैन सहित अन्य झारखंडी कवियों व लेखकों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर राजदेव महथा, पार्वती चरण महतो, लाल मोहन शर्मा, सत्यनारायण मोदक, हाबु लाल गोराई, एमएम सिद्दिकी, मंथन प्रमाणिक, शैलेंद्र कुमार, मो फिरदौस, डीके द्विवदी, गोपाल साव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें