पोषाहार ले जाते बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोषाहार छोड़ भागे
Advertisement
पोषाहार की कालाबजारी के संदेह में दो पकड़े गये
पोषाहार ले जाते बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोषाहार छोड़ भागे चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा मोड़ पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बच्चों के निवाला की कालाबाजारी के संदेह में दो लोगों को पकड़ा. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच बांटे जाने वाले पोषाहार की काला बाजारी कर ले जाते दो […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा मोड़ पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बच्चों के निवाला की कालाबाजारी के संदेह में दो लोगों को पकड़ा. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच बांटे जाने वाले पोषाहार की काला बाजारी कर ले जाते दो बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की, पर दोनों भाग गये. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर बीडीओ पहुंचे.
बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश करनेवाले वार्ड सदस्य मोहन चंद्र गोराई ने पंचायत स्तर पर जुर्माना कर मामले का निपटारा करने की बात कही. इस दौरान शक्तिपद रजवार, दुर्योधन गोराई, शंभु गोप, पशुपति बाउरी, समिति सदस्य उत्तम झा, परमेश्वर गोप, कमल गोराई, निताइ बाउरी, संजय धीवर, गया राम गोप ने बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की थी.
इस बाबत बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों द्वारा आवेदन देने की पुष्टि की. कहा : जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सीडीपीओ को निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement