तेनुघाट ओपी क्षेत्र के सरहचिया तीन नंबर कॉलोनी की घटना
Advertisement
पुत्र ने धारदार हथियार से पिता को मार डाला
तेनुघाट ओपी क्षेत्र के सरहचिया तीन नंबर कॉलोनी की घटना लालमोहन सिंह की शराब की लत से परेशान था पूरा परिवार रोज शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ करता था मारपीट तेनुघाट : तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरहचिया पंचायत के तीन नंबर कॉलोनी निवासी लालमोहन सिंह उर्फ खेदन सिंह (42) की शुक्रवार की दोपहर […]
लालमोहन सिंह की शराब की लत से परेशान था पूरा परिवार
रोज शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ करता था मारपीट
तेनुघाट : तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरहचिया पंचायत के तीन नंबर कॉलोनी निवासी लालमोहन सिंह उर्फ खेदन सिंह (42) की शुक्रवार की दोपहर उसके पुत्र ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना मिलने पर तेनुघाट पुलिस मौके पर तीन नंबर कॉलोनी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. पुलिस ने मृतक के आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया है.
कैसे की हुई घटना : लालमोहन सिंह का नाबालिग पुत्र एक स्थानीय स्कूल में नौवीं में पढ़ता है. शुक्रवार को स्कूल में अंडा मिला था. जिसे वह घर लाकर खा रहा था. इसी बीच रोजाना की तरह पिता लालमोहन सिंह शराब पीकर घर पहुंचा. उसने पुत्र से अंडा मांगा तो पुत्र ने कहा कि अंडा उसने खा गया. इसके बाद लालमोहन अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. पत्नी द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर वह गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी. इसे गुस्साये पुत्र ने डंडे से पिता की पिटाई शुरू कर दी. बाद में फरसा लेकर पिता का हाथ काट दिया. घटना के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से लाल मोहन सिंह की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लालमोहन सिंह की शराब की लत से उसका पूरा परिवार परेशान था. वह रोज-रोज शराब पीकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement