मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोने ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस एक्शन-कामेडी फिल्म में बालीवुड स्टार शाहरुख खान भी काम कर रहे हैं.
रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म एक व्यक्ति की मुंबई से रामेश्वरम तक की यात्र और इस दौरान होने वाली घटनाओं के बारे में है.
दीपिका ने ट्विटर पर लिखा है कि चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हो गयी है.यह तीसरा मौका है जब 27 वर्षीय दीपिका ने शाहरुख के साथ अभिनय किया है. इसके पहले दोनों ‘‘ बिल्लू’’ और ‘‘ ओम शांति ओम’’ में एक साथ आए थे.अगले हफ्ते दीपिका की फिल्म ‘‘ ये जवानी है दीवानी’’ प्रदर्शित होने वाली है. इसमें रणवीर कपूर उनके सहअभिनेता हैं.