बालीडीह : 65 वर्षों तक पैरवी पुत्रों की चली, अब प्रतिभा पुत्रों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस मुक्त करने में हम काफी आगे बढ़े है. अब भ्रष्टाचार मुक्ति में सभी कार्यकर्ताओं को तत्परता से एकजुट होना होगा. यह कहना है बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का. वह बियाडा में आयोजित भाजपा बालीडीह मंडल कार्य समिति की बैठक में बोल रहे थे.
रोहित लाल सिंह ने कहा : नोटबंदी से अमीर लोगों को चोट पहुंची है. देश का खजाना बढ़ा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पंचानन सोरेन ने व संचालन दारा सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन श्याम लोचन सिंह ने किया. मौके पर शंकर रजक, सुनील गोस्वामी, उपेंद्र नाथ पांडेय, जरीडीह बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, कुणाल रंजन, एके वर्मा, सतीश शर्मा, मंडल महामंत्री विनय कुमार ठाकुर, संजीव सिंह, पप्पू चौबे, हंसमुख पांडेय, अविनाश सिंह, राजेश सिंह, जेपी गांधी, रीतवरण सोरेन, पीयूष आचार्या, हेमा देवी, महादेव घटवार, अशोक गोस्वामी, सत्यदेव सिंह, नवल किशोर शुक्ला, मनोज महतो, जीतन रविदास, पंचानन प्रसाद, दिलीप मिश्रा, बीएस राव, उमेश सिंह आदि मौजूद थे.