श्री सिंह ने कहा : रावण का वध कर राम अयोध्या लौटे थे, तो उन्हें राजमुकुट पहनाया गया. इससे क्षेत्र में शांति बहाल हुई थी. आज भी लोग क्षेत्र में शांति के लिए राजाराम की पूजा करते हैं. कहा : झारखंड बने 16 वर्ष बीत गये, लेकिन राज्य में अभी तक रामराज्य नहीं आया. इसके लिए लोगों को एक बार संघर्ष करने की जरूरत है.
Advertisement
चास: परंपरा के अनुसार साप्ताहिक रामराजा मेला शुरू, कृषि कार्य सामग्री कर रही आकर्षित
चास: चास स्थित हरि मंदिर में शुक्रवार को साप्ताहिक रामराजा मेला परंपरा के अनुसार शुरू हो गया. श्रीश्री राम राजा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने किया. चास हरिमंदर में रामराजा मेला 18 फरवरी तक चलेगा. गौरतलब है कि 74 वर्षों से मेला लग रहा है. श्री […]
चास: चास स्थित हरि मंदिर में शुक्रवार को साप्ताहिक रामराजा मेला परंपरा के अनुसार शुरू हो गया. श्रीश्री राम राजा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने किया. चास हरिमंदर में रामराजा मेला 18 फरवरी तक चलेगा. गौरतलब है कि 74 वर्षों से मेला लग रहा है.
आकर्षण का केंद्र है कृषि कार्य सामग्री : मेला में कृषि कार्य की सामग्री आकर्षण का केंद्र है. मेला में हस्त निर्मित उत्पाद सूप, डाला, कुल्हाड़ी, कड़ाही, तीर-धनुष की बिक्री की जा रही है. साथ ही मीना बाजार महिलाओं को आकर्षित कर रहा है. मंदिर परिसर में श्री राम के अलावा माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, ऋषि बाल्मिकी समेत कई देवी देवता की मूर्ति स्थापित की गयी है. मौके पर मजदूर नेता संग्राम सिंह, विपद मोदक, आशीष कुमार दे, मदन मोदक, नंद दे, विजय दत्ता, देबु पाल, अमर स्वर्णकार, सपन दत्ता, मैथर डे, गोसाई दास मोदक समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement