18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादा हमारे प्रेरक हैं : मंत्री अमर बाउरी

दादा चैंपियंस का पुरस्कार वितरण समारोह चंदनकियारी : दादा हमारे प्रेरक हैं. उनके सम्मान में समर्पित इस क्रिकेट टूर्नामेंट को अगले वर्ष और भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के भू राजस्व एव खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. वह ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित दादा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार […]

दादा चैंपियंस का पुरस्कार वितरण समारोह
चंदनकियारी : दादा हमारे प्रेरक हैं. उनके सम्मान में समर्पित इस क्रिकेट टूर्नामेंट को अगले वर्ष और भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के भू राजस्व एव खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. वह ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित दादा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने मंच से विजेता टीम को शुभकामनाएं दी और हारे हुए को जीत के लिए प्रेरित किया.
मंत्री पर जताया भरोसा : मौके पर झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह समरेश सिंह ने कहा कि चंदनकियारी में हमारे अधूरे कार्य को अमर पूरा कर रहा है. अमर के नेतृत्व में चंदनकियारी सुरक्षित है. स्थानीय युवकों को सही दिशा देने के मंत्री के प्रयास से उन्होंने संतुष्टि जतायी. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा : खेल मिली हार को गले का हार बनाओ. जिस दिन दादा ट्रॉफी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी मेरा सपना साकार होगा. मेरे प्रति सही सम्मन भी.
विजेता किये गये सम्मानित : रविवार को गट्स द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बनगड़िया बनाम एनसी क्लब चंदनकियारी के बीच खेला गया. बनिगडया ने चंदनकियारी को 72 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने 25 हजार का चेक एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक प्रदान किया गया. मौके पर गट्स चंदनकियारी के अध्यक्ष सुकमल पाल, दिनेश बाउरी, चंडी चौधरी, भवेश बाउरी, सनातन गोराई, गौतम महथा, दिलीप महतो के अलावे भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें