बोकारो : जिले के हाइ स्कूलों में प्रधानाध्यापक के उपलब्ध रिक्त पद पर प्रोन्नति की तैयारी में शिक्षा विभाग फिर से जुट गया है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी निर्देश के तहत जिले में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीइओ कार्यालय में प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची तैयार कर ली गयी है. फिलहाल 22 शिक्षक शिक्षकाओं की सूची निदेशालय को प्रेषित किया जा रहा है. इसमें राजकीयकृत उच्च विद्यालय, लकड़ाखंदा की सुशीला सिन्हा, रामरूद्र प्लस टू हाई स्कूल चास की कुसमावती राय, प्रेमा कुमारी, पंचानन राजबाला, उवि सतनपुर से भगवान सिंह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता व
मोतीलाल महतो, जनता उवि, पुंडरू से कमलेश कुमार मिश्रा, एहतेशाम उज्जमा, राजेंद्र उवि, जारंगडीह विद्यानंद झा, प्लस टू उवि, चंदनकियारी में सुबोध कुमार जायसवाल, उवि बांधडीह से अरुण कुमार सिंह, उवि टांड़ बालीडीह से आशा कुमारी मिश्रा व अवधेश कुमार, रामबिलास प्लस टू हाई स्कूल, बेरमो से धनंजय सिंह, भूषण प्लस टू हाइ स्कूल से अखिलेश सिंह, नेहरू उवि, तेलो से रामविनोद झा, प्लस टू उवि, कसमार से भालचंद पांडेय, प्रोजेक्ट बालिका उवि,
चास नागेंद्र सिंह, ईला कुमारी, प्रोजेक्ट बालिक उवि, जैनामोड़ से प्रभा रानी विश्वास, आदिवासी उवि, छपरगढ़ा से रिजवानुल हक शामिल हैं. बताते चले कि हाइ स्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक ही कार्य देख रहें हैं. अधिकतर प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. डीइओ महीप कुमार सिंह ने बताया : सूची तैयार की गयी है. इसे निदेशालय को भेजा जायेगा.