21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर विपक्ष चर्चा को तैयार : हेमंत

चास : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट झारखंड की आत्मा है. सरकार को इसे जिंदा करना होगा, तभी विधानसभा नियमित रूप से चलेगी. झामुमो सहित पूरा विपक्ष सदन में सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर चर्चा करने को तैयार है. सरकार द्वारा पारित विधेयक पर नहीं. सदन […]

चास : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट झारखंड की आत्मा है. सरकार को इसे जिंदा करना होगा, तभी विधानसभा नियमित रूप से चलेगी. झामुमो सहित पूरा विपक्ष सदन में सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर चर्चा करने को तैयार है. सरकार द्वारा पारित विधेयक पर नहीं. सदन में आये सुझावों के बाद ही सरकार को सीएनटी व एसपीटी विधेयक पर सुधार लाना, समय की मांग है. सरकार ने विपक्षी दलों से सलाह लिये बिना ही वर्षों के इस एक्ट में संशोधन कर दिया है. श्री सोरेन गुरुवार को बोकारो सेक्टर पांच स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों के साथ बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी असफलता को छिपाने के लिए सदन को शांतिपूर्वक नहीं चलने दे रही है.
सूट-बूट वाली है रघुवर सरकार : श्री सोरेन ने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार सूट-बूट वाली है और धोती-कुर्ता पहनने का प्रयास कर रही है. लेकिन दुर्भाग्य है कि ढंग से धोती भी नहीं पहन पा रही है. सरकार की ओर से विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है. जनहित में इस सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है. राज्य में अापराधिक गतिविधियां और भ्रष्टाचार बढ़ा है.
नोटबंदी के कारण आयी आर्थिक मंदी : श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसला से पूरा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. देश में 40 लाख लोग बेरोजगार हो गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट गरीब, किसान व मजदूर विरोधी है. बेरोजगारी दूर करने पर फोकस नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में देश को और आर्थिक मंदी के दौर से गुजरना होगा. इससे बेरोजगारी और बढ़ेगी. राज्य सहित पूरे देश में विकास की गति धीमी पड़ जायेगी. बजट में झारखंड को कुछ नहीं मिला. एम्स देने की घोषणा पूर्व में भी केंद्र सरकार द्वारा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें