बालीडीह: बालीडीह मोड़ स्थित बियाडा रेस्ट हाउस में शीशम के गिरे हुए पेड़ की लकड़ी चोरी करने के मामले में क्रॉन रबर, फैक्ट्री मालिक अभय रंजन श्रीवास्तव को अभियुक्त बनाया गया है. इससे संबंधित प्राथमिकी बियाडा सचिव मनोज कुमार जायसवाल के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की है.
क्या है मामला : बियाडा रेस्ट हाउस में शीशम के गिरे हुए पेड़ की लकड़ी को काटते हुए चार मजदूरों को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा. इसकी सूचना पुलिस को बियाडा के सचिव मनोज कुमार जायसवाल ने दी थी. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चार मजदूर शीशम के पेेड़ की सूखी लकड़ी काट रहे थे. मौके पर बियाडा सचिव मनोज कुमार जायसवाल, बियाडा के पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित कई बियाडा कर्मी भी पहुंचे. पकड़े गये मजदूर गिरीडीह निवासी मो. शहादत ने बताया : रेस्ट हाउस संचालक के कहने पर वह लकड़ी चीरने का काम कर रहा था. उसे पता नहीं था कि यह लकड़ी बियाडा की है. पुलिस ने पूछताछ कर मजदूरों को छोड़ दिया. मामले में बियाडा सचिव मनोज कुमार जायसवाल के आवेदन पर मामला प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेस्ट हाउस के मालिक अभय रंजन श्रीवास्तव व मुंशी अशोक कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. उनपर सरकारी लकड़ी चोरी करने का आरोप लगाया गया है.
बियाडा से रेंट पर लेकर चला रहे हैं रेस्ट हाउस : पुलिस के अनुसार, अभय रंजन श्रीवास्तव (क्रॉन रबर, फैक्ट्री मालिक) वर्ष 2010 से बियाडा के रेस्ट हाउस को रेंट पर लेकर उपयोग कर रहें हैं. गुरुवार को लकड़ी को ठिकाने लगाने की नियत से चार मजदूरों को दस हजार रुपये में ठेका दिया गया था. रेस्ट हाउस का रेंट के एवज में भी लगभग तीन लाख से अधिक बकाया है.
आंधी में शीशम का पेड़ गिरने की सूचना बियाडा प्रबंधन को दी गयी थी. इसके बाद रेस्ट हाउस संचालक अचानक लकड़ी को काट कर घर ले जाने तैयारी कर रहा था. मजदूरों की निशानदेही पर रेस्ट हाउस के मालिक की संलिप्तता सामने आयी है.
मनोज जायसवाल, सचिव, बियाडा