उपकरणों का उचित रख-रखाव व अनुरक्षण, उपलब्ध संसाधनों का इष्टतम उपयोग, इन्वेन्ट्री के स्तर में कमी व लागत नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी है. वर्ष 2016 बीएसएल के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, पर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बीएसएल ने बेहतरी के प्रयास जारी रखे़ 2016 में बोकारो इस्पात संयंत्र ने तीन फर्नेस परिचालन के साथ मासिक हॉट मेटल उत्पादन का नया कीर्तिमान, दैनिक कॉस्ट स्लैब उत्पादन में चालीस हिट की नयी ऊंचाई, कन्वर्टर की रिकॉर्ड लाइनिंग लाइफ, मिक्सर-2 में सर्वाधिक मिक्सर थ्रू-पुट आदि उपलब्धियां हासिल की़ हॉट स्ट्रिप मिल के रफिंग खंड व सीआरएम के पिकलिंग लाइन के संवर्द्धन का कार्य पूरा कर अब बीएसएल इसका पूरा लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर हैं.
Advertisement
बेहतरी की उम्मीद : बीएसएल को सीइ मार्क सर्टिफिकेशन की अनुशंसा, यूरोपीय बाजार में होगा बीएसएल का स्टील
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के लिए हाल ही में सीइ मार्क सर्टिफिकेशन की अनुशंसा हुई है. इसकी बदौलत बीएसएल के उत्पादों को यूरोप के बाजारों में निर्यात करने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. वर्ष 2017 में बीएसएल प्रबंधन ने एसएमएस-2 के कन्वर्टर सेल का बदलाव, आइडी फैन कॉम्प्लेक्स, चार फर्नेस परिचालन व कोक अवन […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के लिए हाल ही में सीइ मार्क सर्टिफिकेशन की अनुशंसा हुई है. इसकी बदौलत बीएसएल के उत्पादों को यूरोप के बाजारों में निर्यात करने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. वर्ष 2017 में बीएसएल प्रबंधन ने एसएमएस-2 के कन्वर्टर सेल का बदलाव, आइडी फैन कॉम्प्लेक्स, चार फर्नेस परिचालन व कोक अवन बैटरी संख्या-7 के पुनर्निर्माण कार्य को संपन्न करने का लक्ष्य रखा है़.
एलपीजी, प्रतिरक्षा व वाहन से जुड़े उद्योगों में बढ़ी हिस्सेदारी : वर्ष 2016 में पॉवर ट्रान्समिशन लाइन को 220 केवी में अपग्रेड किया गया, ताकि बीएसएल की भावी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहूलियत हो़ संयंत्र में पिछले वर्ष कई नये उत्पाद भी विकसित किये गये. एलपीजी, प्रतिरक्षा व वाहन आदि से जुड़े उद्योगों में बीएसएल की हिस्सेदारी बढ़ी़ नैसर्गिक संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग से ही हम अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. कुछ ऐसी ही सोच के साथ बोकारो इस्पात सहित पूरे सेल में जल संरक्षण की एक मुहिम चलायी जा रही है. बोकारो का स्वरूप सभी के साझा प्रयासों से गढ़ा गया है़
बीजीएच के दंत रोग विभाग में डेंटल चेयर की सुविधा जल्द
चिकित्सा सुविधाओं में बेहतरी के लिए बीएसएल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. वर्ष 2016 में बोकारो जेनरल अस्पताल में नये उपकरणों के समावेश के साथ ही विभिन्न वार्डों का नवीनीकरण किया गया. अस्पताल के दंत रोग विभाग में जल्द ही नये डेंटलचेयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. नगर में नागरिक सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास जारी है. आवासों का अनुरक्षण, सड़कों की मरम्मत व प्रमुख चौक-चौराहों में हाइ मास्ट लाइट लगाने की पहल की गयी है.
प्रगति का अग्रदूत बनने को बीएसएल प्रतिबद्ध
बोकारो स्टील प्लांट इस क्षेत्र की प्रगति का अग्रदूत बनने को प्रतिबद्ध है़ मैं पूरे बोकारो परिवार से इस अभियान की सफलता में योगदान का आह्वान करता हूं. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड व बोकारो इस्पात संयंत्र ने सेल विजन, केंद्रीय मूल्यों, नीतियों, प्रणालियों और परिचालन के मानक तरीकों के रूप में एक संविधान अपनाया है, ताकि हम सार्वजनिक संपत्ति का लोक हित व देश हित में उपयोग सुनिश्चित कर सकें.
अतुल श्रीवास्तव, कार्यकारी सीइओ-बीएसएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement