Advertisement
हाइवा के धक्के से महिला जख्मी
विरोध में रोड जाम पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी चंदनकियारी : भोजूडीह ओपी क्षेत्र में मानपुर-भोजूडीह बाइ पास रोड पर हाइवा के धक्के से 22 वर्षीया सुलेखा कुमारी घायल हो गयी. गुस्साये लोगों ने बाइ पास रोड को घंटों जाम रखा. घटना रविवार की है. महथा पाड़ा निवासी राजेंद्र महथा की पुत्री सड़क किनारे चापाकल […]
विरोध में रोड जाम
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
चंदनकियारी : भोजूडीह ओपी क्षेत्र में मानपुर-भोजूडीह बाइ पास रोड पर हाइवा के धक्के से 22 वर्षीया सुलेखा कुमारी घायल हो गयी. गुस्साये लोगों ने बाइ पास रोड को घंटों जाम रखा. घटना रविवार की है. महथा पाड़ा निवासी राजेंद्र महथा की पुत्री सड़क किनारे चापाकल से पानी भर रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. हाइवा का चालक एक हाथ से स्टेयरिंग थामे था तथा दूसरे हाथ से मोबाइल में बात कर रहा था. घायल महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है.
नो इंट्री की मांग : इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने कई मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया. चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक एनसी दास, भोजूडीह ओपी प्रभारी डीके मल्लिक, अमलाबाद ओपी प्रभारी एनके राय घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग थी कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी वाहनों को रात में चलाया जाये और गति सीमा निर्धारित हो. भारी वाहनों के कागजात की जांच हो और अवैध रूप से उठाये जा रहे बालू पर पाबंदी लगायी जाये. बाद में पुलिस अधिकारियों ने दो दिन बाद मांगों को लेकर बैठक करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement