Advertisement
गुरु गोविंद सिंह के विचार अमल करने योग्य
पांच फरवरी को नगर कीर्तन निकालने का निर्णय बोकारो : सेक्टर दो गुरुद्वारा की ओर से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय समारोह रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. आखिरी दिन कीर्तन दरबार का विधिवत समापन हुआ. सेक्टर दो गुरुद्वारा प्रधान जीएस विंद्रा व जीजीइएस सोसाइटी सचिव हरभजन सिंह ने गुरु गोविंद […]
पांच फरवरी को नगर कीर्तन निकालने का निर्णय
बोकारो : सेक्टर दो गुरुद्वारा की ओर से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय समारोह रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. आखिरी दिन कीर्तन दरबार का विधिवत समापन हुआ. सेक्टर दो गुरुद्वारा प्रधान जीएस विंद्रा व जीजीइएस सोसाइटी सचिव हरभजन सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के विचारों पर प्रकाश डाला. कहा : गुरु गोविंद सिंह के विचारों व आदर्शों को अपनाकर ही सुंदर समाज का निर्माण किया जा सकता है. सोसाइटी को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा : एक महान वीर, सैन्य कौशल में निपुण व आदर्श व्यक्तित्व वाले सख्स के रूप में इतिहास हमेशा गुरु गोविंद सिंह को याद रखेगा. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में पांच फरवरी को नगर कीर्तन का निर्णय लिया गया. गुरुद्वारा में सुबह से ही शबद कीर्तन. श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद पाया. लंगर वितरण में निरवैर खालसा दल व जीजीपीएस सोसाइटी, सेक्टर दो गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने सेवा प्रदान की.
कार्यक्रम में चास, बोकारो, धनबाद, फुसरो, झरिया, टाटा, रांची, बेरमो सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. मौके पर हरभजन सिंह दोसांझ, बलबिंदर सिंह, रघुवीर सिंह, उमेश सिंंह, हरदीप सिंह, जगमोहन सिंह, राम सिंह, हरदेव सिंह, हरपाल सिंह , जितेंद्र सिंह, गुरमैल सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement