25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीएच के 24 चिकित्सकों का हुआ विभागीय तबादला

बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में पदस्थापित 24 चिकित्सकों का विभागीय स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया है. कुछ चिकित्सकों को बीजीएच में ही रखा गया है, जबकि कुछ चिकित्सकों को बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में बने हेल्थ सेंटर में स्थानांतरित किया गया है. बोकारो स्टील प्लांट के पर्सनल विभाग ऑर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट सेक्शन की ओर से […]

बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में पदस्थापित 24 चिकित्सकों का विभागीय स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया है. कुछ चिकित्सकों को बीजीएच में ही रखा गया है, जबकि कुछ चिकित्सकों को बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में बने हेल्थ सेंटर में स्थानांतरित किया गया है. बोकारो स्टील प्लांट के पर्सनल विभाग ऑर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट सेक्शन की ओर से स्थानांतरण व पदस्थापन की सूची जारी कर दी गयी है. चिकित्सकों से स्थानांतरित स्थल पर यथाशीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
चिकित्सक का नाम वर्तमान पदस्थापन स्थानांतरण स्थल
डॉ राजेश अग्रवाल जेनरल सर्जरी डीएमएस सचिवालय
डॉ वर्षा घानेकर ओ एंड जी मेडिकल स्टोर्स
डॉ चंद्रभूषण सिंह हेल्थ सेंटर सेक्टर 12 जेनरल मेडिसीन
डॉ सुशील कुमार बीजीएच केजुअल्टी जेनरल मेडिसीन
डॉ रेखा चक्रवर्ती हेल्थ सेंटर सेक्टर नौ हेल्थ सेंटर सेक्टर छह
डॉ विनीता नारायण हेल्थ सेंटर सेक्टर पांच हेल्थ सेंटर सेक्टर नौ
डॉ अनुभा रानी मल्लिक जेनरल मेडिसीन साइकेट्री विभाग
डॉ उमा शंकर राम सर्जरी विभाग बीजीएच केजुअल्टी
डॉ प्रभात कुमार मेडिकल स्टोर्स जेनरल मेडिसीन
डॉ एचजे भूलीयन डीएमएस सचिवालय जेनरल सर्जरी
डॉ साधना सिन्हा हेल्थ सेंटर सेक्टर छह हेल्थ सेंटर सेक्टर नौ
डॉ सुजीत कुमार परेरा बीजीएच केजुअल्टी बीजीएच सर्जरी
चिकित्सक का नाम वर्तमान पदस्थापन स्थानांतरण स्थल
डॉ प्रभात हेल्थ सेंटर सेक्टर नौ ऑर्थो विभाग
डॉ मो एसए अंसारी बीजीएच केजुअल्टी अदर हेल्थ सेंटर
डॉ अंजली आभा जेनरल मेडिसीन हेल्थ सेंटर सेक्टर 12
डॉ मनीष कुमार जेनरल सर्जरी बीजीएच केजुअल्टी
डॉ अवध किशोर बीजीएच केजुअल्टी जेनरल सर्जरी
डॉ पंकज कुमार मेडिकल एडीमिनिस्ट्रेशन केजुअल्टी एंड सीएसआर
डॉ आनंद प्रकाश सर्जरी विभाग जेनरल सर्जरी
डॉ गोपीनाथ दत्ता ऑर्थो विभाग बीजीएच केजुअल्टी
डॉ जयनाथ कुमार बीजीएच केजुअल्टी सीएसआर सेक्टर पांच
डॉ रजनीश कुमार ओएसएच बीजीएच केजुअल्टी
डॉ भाष्कर न्यूरो सर्जरी जेनरल मेडिसीन
डॉ वर्षा कुमारी लैब सचिवालय जेनरल मेडिसीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें