Advertisement
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू आज बोकारो में
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पीस हॉल व नये भवन का करेंगी उद्घाटन 12 सेंटर की बहन लेंगी हिस्सा, दो सत्र में होगा कार्यक्रम बोकारो : झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू शनिवार को बोकारो में होगी. श्रीमती मुर्मू सेक्टर 04 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बोकारो के नये भवन व शांति हॉल का उद्घाटन करेंगी. […]
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पीस हॉल व नये भवन का करेंगी उद्घाटन
12 सेंटर की बहन लेंगी हिस्सा, दो सत्र में होगा कार्यक्रम
बोकारो : झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू शनिवार को बोकारो में होगी. श्रीमती मुर्मू सेक्टर 04 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बोकारो के नये भवन व शांति हॉल का उद्घाटन करेंगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय (बोकारो) की प्रमुख बीके सुमन ने शुक्रवार को दी. बीके सुमन सेक्टर राजयोग भवन-04 में प्रेस से बात कर रही थी. बीके सुमन ने बताया : कार्यक्रम दो सत्र में होगा. पहले सत्र में उद्घाटन व दिव्य अलौकिक समर्पण कार्यक्रम होगा. इसमें झारखंड के 12 सेंटर की 13 बहनें हिस्सा लेंगी. ‘
ईश्वरीय ज्ञान से विश्व परिवर्तन कैसे हो’ पर चर्चा होगी. वहीं दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. साथ ही बताया जायेगा कि बहन किस प्रकार आत्म व अभिभावक इच्छा से संस्था से जुड़ती हैं. संस्था (माउंट आबू) के इलेक्ट्रिक विभाग के बीके राघवेंद्र राय ने कहा : बोकारो को अध्यात्म की जरूरत है. यहां भटकाव की गुंजाइश ज्यादा है. जीवन तरंग में एक बार भटकाव आने से जीवन की सफलता कोसों दूर चली जाती है. यहां संस्था अंधेरा में चिराग की तरह है, जो अध्यात्म की रोशनी से अंधकार को मिटाने का काम कर रही है.
राज्यपाल का कार्यक्रम
राज्यपाल 10:00 से 11:00 बजे तक आशालता विकलांग केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. 12:30 बजे तक सेक्टर 4 में स्थित ब्रह्माकुमारी भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. उसके बाद वह 02:00 बजे अपराह्न तक चास के आइटीआइ मोड़ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगी.
एक साथ 600 लोग कर सकेंगे साधना
नवनिर्मित शांति हॉल में एक साथ 600 से अधिक लोग साधना कर सकेंगे. बालकॉनी के साथ 90 फुट लंबा व 56 फीट चौड़ा हॉल पूरी तरह से इंटीग्रेटेड वातावरण के अनुकूल बनाया गया है. दूसरे तल पर जाने के लिए ऑटोमैटिक लिफ्ट की व्यवस्था है. भवन का निर्माण बाय पार्ट विधि से किया गया है. कम लोगों की मौजूदगी में हॉल को छोटा आकार दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement