23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा के लिए मिले 3300 आवेदन

जिला प्रशासन. विभिन्न प्रखंडों में लगा स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर बोकारो : सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की ओर से रविवार को विभिन्न प्रखंडों में स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर लगाया गया. सभी प्रखंडों से दिव्यांगों की ओर से 3300 आवेदन स्वास्थ्य बीमा के लिए दिये गये. शिविर में चास प्रखंड से 684, चंदनिकयारी […]

जिला प्रशासन. विभिन्न प्रखंडों में लगा स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर

बोकारो : सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की ओर से रविवार को विभिन्न प्रखंडों में स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर लगाया गया. सभी प्रखंडों से दिव्यांगों की ओर से 3300 आवेदन स्वास्थ्य बीमा के लिए दिये गये. शिविर में चास प्रखंड से 684, चंदनिकयारी प्रखंड से 384, जरीडीह प्रखंड से 177, कसमार प्रखंड से 270, पेटरवार प्रखंड से 531, गोमिया प्रखंड से 184, बेरमो प्रखंड से 246, चंद्रपुरा प्रखंड से 338, नावाडीह प्रखंड से 434 दिव्यांगजनों ने आवेदन जमा किया. योजना के शिविर के लिए सभी प्रखंडों में बीडीओ, सीओ सीडीपीओ, बीडब्लूओ सहित जिला स्तर से एक वरीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था.
इसमें चंद्रपुरा में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, नावाडीह में एसी जुगनू मिंज, गोमिया में एसडीओ बेरमो कुलदीप चौधरी, बेरमो में डीपीओ पीवीएन सिंह, पेटरवार में डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, चास में आवासीय दंडाधिकारी मेनका कुमारी, जरीडीह में डीएसओ नीरज कुमार सिंह, कसमार में कार्यपालक दंडाधिकारी अरूणा कुमारी व चंदनिकयारी में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार बारला को प्रतिनियुक्त किया गया था.
पेटरवार. उपायुक्त बोकारो के निर्देश के आलोक में पेटरवार प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को दिव्यांग स्वावलंबन बीमा योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड की पंचायतों से आये 504 दिव्यांगों योजना से जोड़ा गया. डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीओ रजनी रेजीना इंदवार, सीडीपीओ अर्चना एक्का, बीसीओ बबलू कुमार यादव, जिप सदस्या मंजू कुमारी जैन, पंसस, आंगनबाड़ी सेविका, प्रखंड सह अंचल कर्मी एवं जन प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान था.
कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देश्यीय भवन में लगे शिविर में 361 दिव्यांगों ने बीमा के लिए आवेदन दिया. इस दौरान कसमार बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने घूम घूमकर बीमा कराने आये दिव्यांगों की सुविधाओं व परेशानियों की जानकारी ली. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, सीडीपीओ सुरजमुनि कुमारी, ईश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र किशोर, प्रफुल्ल महतो, विनोद शर्मा, जॉर्ज मालतो, सुनील कुमार गुप्ता, शिवचरण सोरेन, राजिकशोर मिश्रा, कामेश प्रसाद, महादेव सोरेन, कांति कुमारी, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार यादव, मोतीलाल मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें