सुदामडीह : हाइवा बैक करने के दौरान सेल चासनाला की टासरा रेलवे साइडिंग में शनिवार की रात खलासी मो. सरताज खान उसकी चपेट में आकर घायल हो गया. घटना के बाद ठेकेदार ने साताल को धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. जानकारी मिलने पर ठेका मजदूरों ने झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले काम ठप करा दिया.
रविवार को साइडिंग में ही ठेका मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कहा कि सेल चासनाला अस्पताल में घायल खलासी को भरती कराना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार ने उसे निजी अस्पताल में भरती कराया. कहा कि ठेका कंपनी मजदूरों का शोषण करती है. आठ की जगह 12 घंटे काम लेती है. बी फॉर्म में नाम नहीं चढ़ा है. ठेका मजदूरों के बैंक खाते में पैसा नहीं भेजा जाता है. समाचार लिखे जाने तक साइडिंग का काम ठप था. मौके पर मुरारी मोहन झा, मो. अकबर, दिनेश महतो, मो. शकील, गुलाल ओझा, सतन सिंह, शाहिद अंसारी, जितेन कुमार हाड़ी आदि मौजूद थे.