21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की चार बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

बोकारो: सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया मोड़ सरकारी बस स्टैंड में खाली व जर्जर कमरे में छापेमारी कर चार बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में जरीडीह निवासी जितेंद्र कुमार वर्णवाल, जय कुमार व शुभम कुमार दुबे शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी […]

बोकारो: सिटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया मोड़ सरकारी बस स्टैंड में खाली व जर्जर कमरे में छापेमारी कर चार बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में जरीडीह निवासी जितेंद्र कुमार वर्णवाल, जय कुमार व शुभम कुमार दुबे शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी चोरी के सामान बरामद होने के मामले में जेल जा चुके हैं.

सिटी डीएसपी अजय कुमार ने पत्रकारों को बताया : गुप्त सूचना मिली थी कि सरकारी बस स्टैंड में खाली व जर्जर भवन में कुछ बाइक रखी गयी है. उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है. उक्त सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया व चार बाइक के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया : कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ में पता चला : बाइक चोरी की है. सिटी डीएसपी ने बताया : बरामद बाइक में एक बाइक बिना नंबर की है. उक्त बाइक बोकारो मॉल से, जेएच09एक्स-1102 चास से, जेएच 05 एम- 8183 जमशेदपुर के मानगो, व एक बाइक कोडरमा से चोरी की गयी है. उन्होंने बताया कि बाइक पर लगे नंबर फेक हैं. चेचिस व इंजन नंबर के माध्यम से जांच की जा रही है. गिरफ्तार तीनों से उनके कई साथियों के संबंध में भी जानकारी मिली है. इस संबंध में छानबीन कर रही है. छापेमारी दल में सिटी थाना प्रभारी मदन मोहन सिन्हा, पुअनि दिनेश पासवान, प्रेम कुमार रजक, सअनि महेंद्र सिंह, विनय कच्छप आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें