21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 लोगों की कमेटी कर रही वसूली

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थानांतर्गत सीसीएल के गोविंदपुर लोकल सेल में सेल कमेटी द्वारा रंगदारी वसूली सहित अन्य मामलों को लेकर जांच-पड़ताल में राज्य की विशेष शाखा ने कई खुलासे किये हैं. विशेष शाखा ने यह जांच-पड़ताल पिछले दिनों की थी. जांच रिपोर्ट के अनुसार सीसीएल के गोविंदपुर लोकल सेल में परिसीमन के नाम पर […]

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थानांतर्गत सीसीएल के गोविंदपुर लोकल सेल में सेल कमेटी द्वारा रंगदारी वसूली सहित अन्य मामलों को लेकर जांच-पड़ताल में राज्य की विशेष शाखा ने कई खुलासे किये हैं. विशेष शाखा ने यह जांच-पड़ताल पिछले दिनों की थी. जांच रिपोर्ट के अनुसार सीसीएल के गोविंदपुर लोकल सेल में परिसीमन के नाम पर कुछ लोगों ने गैर कानूनी तरीके से एक सेल कमेटी गठित की है.

कमेटी सेल में चलने वाले ट्रकों से प्रति ट्रक तीन हजार रुपया की वसूली कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार वसूली के इस काम को मुख्य रूप से अठारह लोगों की एक टीम संचालित कर रही है. ज़ांच रिपोर्ट में सभी अठारह लोगों के नाम, पिता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर का उल्लेख है़.

अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक उठी उंगली : जांचोपरांत विशेष शाखा के अधिकारी ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय के एसपी एवं एडीजीपी को सौंप दी. आगे की कार्रवाई के लिए मामले से संबंधित संचिका सीआइडी को दे दी गयी.
जांच के क्रम में विशेष शाखा के जांच अधिकारी ने सीसीएल गोविंदपुर-स्वांग के पीओ पीएल केवट से भी पूछताछ की थी. रिपोर्ट में जिक्र है कि रंगदारी की तय रकम देने वाले ट्रक मालिक या कोयला धारकों के साथ मारपीट की जाती थी तथा कोयला उठाव से उन्हें रोका जाता है़ रिपोर्ट में जिक्र है कि वसूले गये रुपयों की बंदरबांट सीसीएल के अधिकारियों, कर्मियों एवं नक्सलियों के बीच होती है और इसके सूत्रधार सेल कमेटी के ही लोग हैं.
सीआइडी ने शुरू की कार्रवाई
इस बाबत विशेष शाखा के सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट राज्य के सीआइडी को सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है़ इधर, राज्य सीआइडी की टीम की कार्रवाई से हड़कंप व्याप्त है़ सीआइडी की टीम ने विशेष शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर हजारीबाग के चौपारण में पीएलसी का जाली पेपर बनाने वाले गिरोह के अड्डों एवं दुकानों पर छापेमारी की है़ छापेमारी के बाद से चौपारण में पेपर बनाने वाले गिरोह के सदस्यों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. कार्रवाई का असर है कि एक हजार में बननेवाले कागजात अब चोरी-छिपे आठ हजार में बन रहे हैं. इसके अलावा टीम ने पिछले दिनों पीएलसी के कोयला लदे 40 से ज्यादा ट्रकों को बिहार-झारखंड की सीमा पर पकड़ा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें