चास : चास नगर निगम की ओर से रविवार को चीरा चास क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क के आसपास का अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को भी काटा गया. अभियान मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के देखरेख में चलाया गया. मेयर श्री पासवान ने कहा :
चास को साफ व स्वच्छ सिटी बनाने का काम किया जा रहा है. आम जनता के सहयोग के बिना चास को साफ व स्वच्छ सिटी बनाया नहीं जा सकता है. ऐसे भी चीराचास क्षेत्र में नगर निगम का विशेष ध्यान है. यहां की सभी समस्या को दूर किया जायेगा. मौके पर पार्षद सुनील महतो, मो आजाद, सुमन राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.