29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मार्ग के धर्म महासम्मेलन में 2017 धर्म प्रचार वर्ष घोषित

कार्यक्रम को संबोधित करते संघ के पदाधिकारी व अन्य. फोटो। प्रभात खबर आनंदनगर (पुंदाग) में आनंद मार्ग प्रचारक संघ का धर्म महासम्मेलन बांटे गये एक हजार कंबल बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंदनगर (पुंदाग) में रविवार को धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर साल 2017 को धर्म प्रचार वर्ष […]

कार्यक्रम को संबोधित करते संघ के पदाधिकारी व अन्य. फोटो। प्रभात खबर

आनंदनगर (पुंदाग) में आनंद मार्ग प्रचारक संघ का धर्म महासम्मेलन
बांटे गये एक हजार कंबल
बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंदनगर (पुंदाग) में रविवार को धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर साल 2017 को धर्म प्रचार वर्ष घोषित किया गया. इससे पहले पाचांगजन्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा कि यह युगों-युगों से योग व साधना की भूमि रही है. यहां के सम्मेलन में भाग लेने से आनंद की गहराई को महसूस किया जा सकता है. मोह-माया से मुक्त होकर आनंद लेने की कला को सिर्फ साधना व योग के बदौलत ही महसूस किया जा सकता है. पूरा आनंद नगर बाबा नाम केवलम् से गुंज उठा. 11 प्रहरीय कीर्तन का आयोजन किया गया.
आचार्य सवितानंद अवधूत ने कीर्तन के महत्व के बारे में बताया. संस्था के विभिन्न विभागों के कार्यक्रम की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इससे पहले रावा की ओर से नृत्य, लघु नाटिका व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम का निर्देशन मृणाल पाठक ने किया. आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सचिव रागोद्भाषानंद अवधूत की ओर से एक हजार से अधिक कंबल आस-पास के ग्रामीणों में बांटे गये.
महासम्मेलन में उपस्थित अतिथि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें