इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ. संघ के अध्यक्ष बाबूराम मांझी ने कहा : आश्रित लंबे अरसे बीएसएल में नियोजन की डिमांड कर रहे हैं. लेकिन, प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. श्री मांझी ने बताया : प्रबंधन ने जनवरी माह में नियोजन देने का आश्वासन दिया है. वार्ता में प्रबंधन व प्रशासन के लोग भी शामिल थे. संघ की ओर से उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, देवेंद्र प्रसाद, वंशीधर प्रसाद, नंदु मांझी, संतोष कुमार सहित दर्जनों आश्रित उपस्थित थे.
जहर लेकर आश्रित इच्छा मृत्यु मांगने एडीएम पहुंचे
बोकारो : बीएसएल में नियोजन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आश्रितों ने यह कदम उठाया. बतौर मजिस्ट्रेट चास-बीडीओ कपिल कुमार, स्थानीय पुलिस व होम गार्ड के जवान काफी संख्या में उपस्थित थे. आश्रितों ने फिनाइल पीने व जहर खाने का प्रयास भी किया, लेकिन होमगार्ड के जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोका. […]
बोकारो : बीएसएल में नियोजन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आश्रितों ने यह कदम उठाया. बतौर मजिस्ट्रेट चास-बीडीओ कपिल कुमार, स्थानीय पुलिस व होम गार्ड के जवान काफी संख्या में उपस्थित थे. आश्रितों ने फिनाइल पीने व जहर खाने का प्रयास भी किया, लेकिन होमगार्ड के जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोका. बाद में आश्रितों के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement