कसमार : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को भस्की पंचायत में दवायुक्त मच्छरदानी का वितरण किया गया. इस दौरान अधिकतर लाभुकों को मच्छरदानी नहीं मिलने पर हंगामा किया. लाभुकों ने आरोप लगाया कि उनके नाम पर आवंटित मच्छरदानी को विभाग द्वारा गड़बड़ी की गयी है. बताया गया कि भस्की पंचायत में कुल छह राजस्व ग्राम हैं. उनमें तोंडरा में लगभग 70, योगीडीह में लगभग 60 तथा टेंगीकुदर व भस्की गांव में भी काफी लाभुकों को कंबल प्रदान नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने दूरभाष पर बोकारो के सीएस से इस बाबत शिकायत भी की. तोंडरा, भस्की निवासी परमेश्वर महतो, शशिकांत महतो, जीतलाल महतो, मदन महतो, नागेश्वर महतो, दीनू महतो, नंदलाल महतो, नरेश घांसी, सुरेश ठाकुर, नीरज घांसी, जेठू घांसी, नागेश्वर घांसी, मधुसूदन घांसी, गणेश घांसी, सुलतान घांसी, शिवचरण महतो आदि ने इसका विरोध करते हुए कहा कि लाभुकों के नाम पर आवंटित मच्छरदानी कहां गयी, इसकी जांच कराने की मांग की. वितरण के लिए विभाग से डॉ केपी दास, शैलेश समेत अन्य कर्मी पहुंचे थे.