21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर और युवा कांग्रेस नेता भिड़े

चास: चास नगर निगम परिसर गुरुवार को रणभूमि बनते-बनते बचा. मेयर भोलू पासवान और युवा कांग्रेस के बोकारो विधान सभा अध्यक्ष देव शर्मा में जम कर तू-तू, मैं-मैं हुई. इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गये. अंगरक्षकों ने मेयर को सुरक्षा घेरे में ले लिया. चास पुलिस घटना की सूचना पाकर निगम कार्यालय […]

चास: चास नगर निगम परिसर गुरुवार को रणभूमि बनते-बनते बचा. मेयर भोलू पासवान और युवा कांग्रेस के बोकारो विधान सभा अध्यक्ष देव शर्मा में जम कर तू-तू, मैं-मैं हुई. इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गये. अंगरक्षकों ने मेयर को सुरक्षा घेरे में ले लिया. चास पुलिस घटना की सूचना पाकर निगम कार्यालय परिसर पहुंची और हंगामा शांत कराया.
क्या है मामला : किसी ने कांग्रेस नेता सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा को बताया कि मेयर भोलू पासवान एक जाति विशेष के बारे में अपशब्द बोल रहे हैं. साथ ही भाजपा नेता अजय राय वाली घटना को फिर से दुहराने की बात कर रहे हैं. कोई डेढ़ साल पहले अजय राय के साथ भोलू पासवान ने मारपीट की थी. अजय बुरी तरह घायल हुए थे. देव शर्मा अपने समर्थकों के साथ निगम कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में मेयर मौजूद नहीं थे. शर्मा के समर्थकों ने जम कर मेयर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और अपशब्द कहने लगे.
सूचना मिलने पर मेयर भी कार्यालय पहुंचे. शर्मा के पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि मैंने किसी समाज के बारे में अपशब्द नहीं बोला है. शर्मा ने कहा कि आपने अमर चौरसिया से यह बात कही है. अमर चौरसिया से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेयर ने नहीं, बल्कि उनके समर्थकों ने कहा है. लेकिन, अमर चौरसिया दोनों के बीच की गलतफहमी दूर नहीं कर पाये. इसके बाद चौरसिया धीरे से निगम कार्यालय से निकल कर भाग गये. मेयर व शर्मा के समर्थकों ने चौरसिया की खोजबीन शुरू की. लेकिन चौरसिया कहीं नहीं मिले. अमर चौरसिया रामनगर कॉलोनी-चास में रहते हैं. कुछ दिनों पूर्व युवा लाइंस फोर्स की सदस्यता ग्रहण की है.
देव शर्मा अपने किसी समर्थक का नक्शा गलत ढंग से पास करवाना चाह रहे थे. नक्शा पास नहीं करने पर इस घटना को अंजाम दिया.
भोलू पासवान, मेयर, चास नगर निगम
मेयर भोलू पासवान ने मेरे एक सहयोगी को मारने का धमकी दी थी. साथ ही जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया था. इसको लेकर अपने समर्थकों के साथ निगम कार्यालय गया था. वहां पहुंचने पर मेयर समर्थक हंगामा करने लगे.
देव शर्मा, अध्यक्ष, बोकारो विस युवा कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें