23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला थाना के पुलिस कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

बोकारो: बच्चों व महिलाओं से सम्मान जनक व्यवहार करने के लिए महिला थाना परिसर में बुधवार को सेमीनार हुआ. इसमें मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी अजय कुमार थे. बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी व महिला अधिवक्ता प्रीति कुमारी भी मौजूद थी. सेमीनार का मकसद महिला थाना […]

बोकारो: बच्चों व महिलाओं से सम्मान जनक व्यवहार करने के लिए महिला थाना परिसर में बुधवार को सेमीनार हुआ. इसमें मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी अजय कुमार थे. बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी व महिला अधिवक्ता प्रीति कुमारी भी मौजूद थी.

सेमीनार का मकसद महिला थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों को महिला व बच्चों से संबंधित कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना था. महिला थाना में हाल ही में सिपाही से प्रोन्नति होकर जमादार बने कुछ पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. कुछ नये आरक्षी की भी पोस्टिंग की गयी है. सेमीनार के माध्यम से नये पदाधिकारी व आरक्षी को वायरलेस सिस्टम को सही तरीके से ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि महिला थाना द्वारा पिंक पेट्रोलिंग शुरू की जा रही है.

पारिवारिक विवाद को पहले सुलझाने का प्रयास करें : डीएसपी ने बताया : पिंक पेट्रोलिंग के लिए आधुनिक सिस्टम से युक्त दो जीप महिला थाना को उपलब्ध करा दी गयी है. पिंक पेट्रोलिंग वाले दो वाहन चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त करेंगे. 100 नंबर पर डायल कर कोई भी व्यक्ति महिला, बच्चों व पारिवारिक विवाद से संबंधित सूचना दे सकता है.

इस तरह की सूचना पाते ही कंट्रोल रूम उक्त कॉल को पिंक पेट्रोलिंग में शामिल पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित कर देगा. पिंक पेट्रोलिंग में शामिल पुलिस कर्मी व अधिकारी 10 मिनट के अंदर ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का निबटारा करने या कानूनी कार्रवाई करने में जुट जायेंगे. सिटी डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को महिला व बच्चों से सम्मान जनक व्यवहार करने की हिदायत दी. कहा : महिला थाना में आये पारिवारिक विवाद के मामलों को सबसे पहले सुलझाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि परिवार टूटने से बच सके. मामला नहीं सुलझने की स्थिति में ही कानूनी कार्रवाई करनी होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें