सेमीनार का मकसद महिला थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों को महिला व बच्चों से संबंधित कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना था. महिला थाना में हाल ही में सिपाही से प्रोन्नति होकर जमादार बने कुछ पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. कुछ नये आरक्षी की भी पोस्टिंग की गयी है. सेमीनार के माध्यम से नये पदाधिकारी व आरक्षी को वायरलेस सिस्टम को सही तरीके से ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि महिला थाना द्वारा पिंक पेट्रोलिंग शुरू की जा रही है.
इस तरह की सूचना पाते ही कंट्रोल रूम उक्त कॉल को पिंक पेट्रोलिंग में शामिल पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित कर देगा. पिंक पेट्रोलिंग में शामिल पुलिस कर्मी व अधिकारी 10 मिनट के अंदर ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का निबटारा करने या कानूनी कार्रवाई करने में जुट जायेंगे. सिटी डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को महिला व बच्चों से सम्मान जनक व्यवहार करने की हिदायत दी. कहा : महिला थाना में आये पारिवारिक विवाद के मामलों को सबसे पहले सुलझाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि परिवार टूटने से बच सके. मामला नहीं सुलझने की स्थिति में ही कानूनी कार्रवाई करनी होनी चाहिए.