Advertisement
सीआइआइ प्रोडक्टिविटी अवार्ड-2016: बीएसएल को मिला प्रथम पुरस्कार
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने लगातार तीसरे वर्ष सीआइआइ प्रोडक्टीविटी अवार्ड (पूर्वी क्षेत्र) के श्रेणी डी में प्रथम पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया है़ शनिवार को कोलकाता के होटल गेटवे में आयोजित एक समारोह के दौरान बीएसएल की ओर से ऊर्जा प्रबंधन विभाग के अर्जुन शर्मा व आशीष बघेल ने पुरस्कार प्राप्त […]
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने लगातार तीसरे वर्ष सीआइआइ प्रोडक्टीविटी अवार्ड (पूर्वी क्षेत्र) के श्रेणी डी में प्रथम पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया है़ शनिवार को कोलकाता के होटल गेटवे में आयोजित एक समारोह के दौरान बीएसएल की ओर से ऊर्जा प्रबंधन विभाग के अर्जुन शर्मा व आशीष बघेल ने पुरस्कार प्राप्त किया़.
बोकारो वापसी पर सोमवार को ऊर्जा प्रबंधन विभाग की टीम ने बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा को यह अवार्ड भेंट की़ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक, इएमडी एवं इसीडी) आर कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (आइइडी) टीपी सिंह व विजेता टीम के सदस्य उपस्थित थे़
इसलिए मिलता है अवार्ड : सीआइआइ प्रोडक्टीविटी अवार्ड उद्योगों में उत्पादकता बढ़ाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने व इन प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए दी जाती है़ बीएसएल के ऊर्जा प्रबंधन विभाग की टीम को यह पुरस्कार उनके द्वारा एचएच तकनीक के इस्तेमाल से प्लांट की कोक अवन गैस पाईप लाईन की सफाई करने और उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए दिया गया है़.
ये है विजेता टीम के सदस्य : विजेता टीम में सहायक महाप्रबंधक बिनोद कुमार, उप प्रबंधक सौरभ सिंह, ऑपरेटिव आशीष बघेल, ऑपरेटर अर्जुन शर्मा व आपॅरेटिव केसी शर्मा शामिल हैं. श्री मैत्रा ने टीम बीएसएल को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी और श्रेष्ठता की प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement