25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पर लगा सीसीए

बोकारो: मोस्ट वांटेड अपराधी अवधेश सिंह व चास जेल में बंद मो शहनवाज पर जिला प्रशासन ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया है. एसपी कुलदीप द्विवेदी की अनुशंसा पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने यह निर्णय लिया है. सीसीए लगने के बाद दोनों छह माह तक जेल से बाहर नहीं निकल पायेंगे. बाद में सीसीए की […]

बोकारो: मोस्ट वांटेड अपराधी अवधेश सिंह व चास जेल में बंद मो शहनवाज पर जिला प्रशासन ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया है. एसपी कुलदीप द्विवेदी की अनुशंसा पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने यह निर्णय लिया है.

सीसीए लगने के बाद दोनों छह माह तक जेल से बाहर नहीं निकल पायेंगे. बाद में सीसीए की अवधि बढ़ायी जा सकती है. शहनवाज पर पहले भी सीसीए लगाया गया था, लेकिन उसे हाई कोर्ट से राहत मिल गयी थी.

लगभग एक माह के बाद उपायुक्त ने फिर से शहनवाज पर सीसीए लगाने का आदेश जारी किया है. बोकारो के हरला व बालीडीह थाना में शहनवाज पर रेलवे ठेकेदारी को लेकर गोली चलाने व दहशत कायम करने को लेकर कई मामले दर्ज हैं. अवधेश सिंह मूल रूप से बिहार के जिला सीवान का रहने वाला है.

भोजूडीह व अमलाबाद थाना में अवधेश पर रंगदारी मांगने, गोली मार कर रेलवे ठेकेदार को जख्मी करने व जालसाजी के मामले दर्ज हैं. लगभग छह माह पूर्व अमलाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज था. पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला में हत्या के दो मामले दर्ज हैं. इस मामले में अवधेश को लगभग 20-22 दिन पहले पुरुलिया जेल भेजा दिया गया. बोकारो के कई मामलों में अवधेश को जमानत मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें