18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिनोद बिहारी महतो की तसवीर पर माल्यार्पण करते हुए.

तलगड़िया : चास प्रखंड भाजपा बिजुलिया जोन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मुकेश बाउरी, श्याम पैतंडी, चंदन मेहता, शंभुकर पैतंडी, बबलू चौबे, भीम गोप, संजय गोप, हारू देशवाली आदि मौजूद थे. बिनोद बिहारी स्मारक समिति बिजुलिया के कार्यक्रम में अध्यक्ष दरबारी महतो, मासस नेता नेमचांद महतो, टुपलाल महतो, रमेश दास, रजनीकांत महतो, भूतनाथ, भागीरथ […]

तलगड़िया : चास प्रखंड भाजपा बिजुलिया जोन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मुकेश बाउरी, श्याम पैतंडी, चंदन मेहता, शंभुकर पैतंडी, बबलू चौबे, भीम गोप, संजय गोप, हारू देशवाली आदि मौजूद थे. बिनोद बिहारी स्मारक समिति बिजुलिया के कार्यक्रम में अध्यक्ष दरबारी महतो, मासस नेता नेमचांद महतो, टुपलाल महतो, रमेश दास, रजनीकांत महतो, भूतनाथ, भागीरथ महतो, इस्लाम अंसारी आदि मौजूद थे. चास प्रखंड कुडमाली भासिचारी पडहा समिति कार्यालय चंदाहा में भी कार्यक्रम हुआ.

मुख्य अतिथि विनोद चरित, कवि मुरलीधर महतो, राम विलास महतो, गदाधर महतो, दशरथ महतो, भुवन महतो, आमिन चंद्र महतो, बबलू महतो आदि मौजूद थे.

चंदनकियारी. चंदनिकयारी प्रखंड के बोगला बिनोद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में चंदनकियारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर बाटुल राय, राजेश भगत, नंद लाल महतो, तपन रजवार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें