18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका मजदूरों ने जाना सुरक्षा नियम

बोकारो: ठेका श्रमिकों में सुरक्षा पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को बीएसएल संयंत्र के एसएमएस-1 विभाग में ठेका श्रमिकों के लिए एक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हुई. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एमएम जलतरे ने महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं) आरके त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया़ इस मौके पर एसएमएस-1 […]

बोकारो: ठेका श्रमिकों में सुरक्षा पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को बीएसएल संयंत्र के एसएमएस-1 विभाग में ठेका श्रमिकों के लिए एक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हुई. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एमएम जलतरे ने महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं) आरके त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया़ इस मौके पर एसएमएस-1 के उप महाप्रबंधक ए दंडपथ, एसएस श्रीवास्तव, पीके सिंघानिया, वीवीआर राव, एनके घोष व एस मनोहर, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) डी कुमार, ओएचएस के डॉ टी पाचाल, कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि, एसएमएस-1 के अधिकारी व कर्मी तथा प्रतिभागी ठेका श्रमिक उपस्थित थ़े.

कार्यशाला के आरंभ में दंडपथ ने सभी का स्वागत किया तथा आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. श्री कुमार ने अपने संबोधन में ठेका श्रमिकों को सुरक्षा मानकों व नियमों के अनुपालन की महत्ता से अवगत कराया़ श्री जलतरे व श्री त्रिपाठी ने ठेका श्रमिकों को सुरक्षित कार्यशैली अपनाने तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा पहलुओं के प्रति सजगता बरतने का आह्वान किया़ उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रतिभागियों को सुरक्षा पर आधारित एक वृत्तचित्र दिखाया गया.

इसके पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने गैस सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा तथा सामान्य सुरक्षा पहलुओं पर प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारी दी. डॉ पाचाल ने श्रमिकों को प्राथमिक उपचार की विधि से अवगत कराया. ़प्रतिभागी ठेका श्रमिकों ने भी कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए सुरक्षा पहलुओं से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की़ कार्यक्रम के संयोजक विभागीय सुरक्षा अधिकारी आरके पंडित रह़े कार्यशाला के अलग-अलग सत्रों के समापन पर राजेंद्र साव व एस सी राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें