18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से आती है आगे बढ़ने की क्षमता : प्राचार्या

बोकारो: सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय एक में शुक्रवार को मिनी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्राचार्या ओड़िल सुशीला मिंज ने किया. प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय एक व तीन बोकारो, सीटीपीएस चंद्रपुरा, बीटीपीएस बोकारो थर्मल, गोमो व सिंघारी की कक्षा एक से पांच तक के लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए. विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. […]

बोकारो: सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय एक में शुक्रवार को मिनी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्राचार्या ओड़िल सुशीला मिंज ने किया. प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय एक व तीन बोकारो, सीटीपीएस चंद्रपुरा, बीटीपीएस बोकारो थर्मल, गोमो व सिंघारी की कक्षा एक से पांच तक के लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए. विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर इलानी मुंडु, अमर कुमार मिंज, ब्रज किशोर, विशाल संदीप, विपिन, प्रणव आदि मौजूद थे.
ये रहे विजयी प्रतिभागी : 30 मीटर दौड़ में केवी चंद्रपुरा के नारायण महतो व केवी वन बोकारो की छात्रा गौरी कुमारी ने प्रथम स्थान, 50 मीटर मेंं चंद्रपुरा के साहिल हांसदा, केवी एक की दीपिका कुमारी ने प्रथम स्थान, 80 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान केवी चंद्रपुरा के हेंमंत कुमार व केवी तीन बोकारो की योगिता कुमारी, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान केवी तीन बोकारो के अमित मांडी व बोकारो थर्मल की नीशु कुमारी ने प्राप्त किया. खो-खो में बालक के समूह में प्रथम स्थान केवी वन बोकारो, द्वितीय स्थान केवी तीन बोकारो व तृतीय स्थान बोकारो थर्मल ने प्राप्त किया. बालिका में खो-खो में प्रथम स्थान केवी एक, द्वितीय स्थान केवी तीन व तीसरे स्थान पर बोकारो थर्मल रहे.

लंबी कूद में केवी एक के सूरज कुमार ने प्रथम स्थान, केवी चंद्रपुरा की कशिश कुमारी ने अपने समूह में प्रथम स्थान पाया. टेनिस बॉल थ्रो में बालक के समूह में केवी सिंघारी के छात्र राहुल सिंह ने प्रथम स्थान पाया. बालिका के समूह में केवी एक बोकारो की छात्रा जेमा पाडिया ने प्रथम स्थान हासिल किया. कबड्डी में बालक के समूह में केवी एक बोकारो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. केवी तीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालिकाओं के दल में केवी एक ने प्रथम स्थान पाया व केवी बोकारो थर्मल दूसरे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें