17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाई बराज योजना में रोड़ा अटकाना बंद करें अमर बाउरी : उमाकांत रजक

बोकारो: पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने मंगलवार को चंदनकियारी विधायक सह मंत्री अमर बाउरी के खिलाफ माेरचा खोलते हुए कहा कि वह गवाई बराज योजना में रोड़ा अटकाना बंद करें. सेक्टर-9 में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह योजना चास-चंदनकियारी प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना है. इससे चंदनकियारी-चास की करीब 50 हजार […]

बोकारो: पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने मंगलवार को चंदनकियारी विधायक सह मंत्री अमर बाउरी के खिलाफ माेरचा खोलते हुए कहा कि वह गवाई बराज योजना में रोड़ा अटकाना बंद करें. सेक्टर-9 में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह योजना चास-चंदनकियारी प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना है. इससे चंदनकियारी-चास की करीब 50 हजार जनता को लाभ होगा.

चंदनकियारी का विधायक रहते गवाई बराज योजना को वर्ष 2011-12 में जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मंजूरी दिलायी थी. टेंडर हुआ और एजेंसी ने कार्य शुरू किया. दुर्भाग्य है कि वर्तमान विधायक ने गवाई बराज के हो रहे काम को बंद करा दिया है.

उन्हें विकास के कामों से कोई मतलब नहीं है. वह विकास विरोधी हैं. योजना का काम बंद करने वालों के खिलाफ जनता के बीच जाऊंगा और हकीकत बताऊंगा. मौके पर जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय सचिव बधन माहथा, चास प्रखंड अध्यक्ष परशुराम महतो, बोकारो नगर अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, दुर्गा चरण महतो, प्रकाश शर्मा, दामोदर महतो, चास नगर अध्यक्ष अशोक महतो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें