चंदनकियारी का विधायक रहते गवाई बराज योजना को वर्ष 2011-12 में जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मंजूरी दिलायी थी. टेंडर हुआ और एजेंसी ने कार्य शुरू किया. दुर्भाग्य है कि वर्तमान विधायक ने गवाई बराज के हो रहे काम को बंद करा दिया है.
उन्हें विकास के कामों से कोई मतलब नहीं है. वह विकास विरोधी हैं. योजना का काम बंद करने वालों के खिलाफ जनता के बीच जाऊंगा और हकीकत बताऊंगा. मौके पर जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय सचिव बधन माहथा, चास प्रखंड अध्यक्ष परशुराम महतो, बोकारो नगर अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, दुर्गा चरण महतो, प्रकाश शर्मा, दामोदर महतो, चास नगर अध्यक्ष अशोक महतो उपस्थित थे.